अजय देवगन एक और नई फिल्म लेकर फैंस से रूबरू होने वाले हैं। इस फिल्म की घोषणा हाल ही नें अजय के द्वारा कर दी गई है। अजय अब मैदान फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाले हैं। इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस इसको लेकर बेसब्र हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी।
अजय देवगन की एक दमदार फिल्म तान्हाजी द अनसंग वारियर इस साल रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने पर्दे पर जमकर कमाई की थी। इसके बाद खबर आई थी कि अजय देवगन अब फिल्म मैदान में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग चल रही थी। लेकिन फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने पूरा मामला खराब कर दिया है।
खबर आ रही थी फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। अब फिल्म रिलीज पर तलवार लटक गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी।
मिड डे की खबर के अनुसार 2020 में कई फिल्में हैं जो कि अब रिलीज नहीं हो पाएंगी। खबरों की मानें तो सुपरस्टार की ये फिल्म अब 2021 में रिलीज की जाएगी जिसको लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं हैं।मैदान का कुछ समय पहले दमदार पोस्टर रिलीज हुआ था।
इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे। इस फिल्म का फैंस को काफी इंतजार था,लेकिन फैंस को निराशा हाथ लग गई थी।इसके अलावा अजय देवगन की एक झलक फिल्म सूर्यवंशी में भी दिखी थी और उनके फैंस फिल्म देखने के लिए उत्सुक थे लेकिन फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई।इस फिल्म में अजय फुटबॉलर अब्दुल रहीम के रोल में नजर आने वाले हैं। मैदान फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस करेंगे।साथ ही अमित रवीन्द्रनाथ इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।