मुंबईः 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे में अजय देवगन की दो बाइक पर शानदार एंट्री को लोग आज नहीं भूले हैं। अजय देवगन भी उस सीन को अपनी कई फिल्मों में अलग-अलग प्रॉप के जरिए रिक्रिएट किए और अपने प्रशंसकों को याद दिलाते रहे कि ये सिर्फ फूल और कांटे तक ही सीमित नहीं था।
इस बीच आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसी ही एक तस्वीर साझा की जिसमें एक पक्षी अपने दोनों पैर दो फूलों पर टिकाए हुए है। इसे साझा करते हुए प्रवीण ने लिखा कि ये पक्षियों का अजय देवगन है। अफसर ने कमल के दो पौधों पर पैर टिकाए हुए पक्षी की तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "पक्षियों का अजय देवगन।"
प्रवीण कासवान के इस तस्वीर पर यूजर्स के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "फूल भी है और साथ में कांटे भी हैं।" जबकि एक अन्य ने कमेंट किया, "कुछ सेकेंडों में पक्षी कहेगा 'ज़ुबां केसरी'।"
एक यूजर ने ऐसी ही एक तस्वीर साझा की जिसमें एक पक्षी दो फूलों पर खड़े नजर आ रहा है।
एक और यूजर ने लिखा- बोलो जुबां केसरी
एक ने लटकते हुए पक्षी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मेरे अर्काइव में रामदेव जी भी हैं