मुंबई, 4 जून: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एंट्री है। ऐसे में बीते दिन रविवार (3 जून) को ऐश्वर्या ने एक खास फोटो शेयर की है जिसको देख फैंस फिदा हो गए हैं। उन्होंने फैंस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट शेयर की।
ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, भतीजे अगस्तया (श्वेता नंदा के बेटे) के साथ एक बहुत ही प्यारी-सी फोटो शेयर की है। जया-अमिताभ की 45 सालगिरा पर ऐश्वर्या ने ये फोटो पोस्ट की है। इस खास फैमिली फोटो शेयर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'हैपी एनिवर्सिरी पा और मां। भगवान आप पर प्यार, खुशियां बरसाती रहें।इसके बाद ही उन्होंने बहुत सारी इमोजी बनाई।
खास बात ये है कि इस फोटा अभिषेक बच्चन हिस्सा नहीं है। हांलाकि उन्होने फोटो को लाइक लाइक किया हैं। अपने पैरेंट्स उनके इस खास दिन पर विश करने के लिए अभिषेक ने भी उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं विश करता हूं आगे आने वाले 45 साल भी आप यूं ही प्यार और हंसी के साथ बिताएं। हैपी एनिवर्सिरी मां और पा। आई लव यू।' ऐसे में ऐश्वर्या का ये पोस्ट फैंस को खूब भा रहा है, सभी अलग अलग तरीके से इस पर अमिताभ-जया को विश भी कर रहे हैं।
वहीं, खुद अमिताभ बच्चन ने भी जया के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट कर फैंस को शुक्रिया कहा था। अमिताभ और जया ने 1973 में शादी की थी और कई फिल्मों में साथ काम भी किया है जैसे अभिमान, शोले, और मिली।