आयुष्मान खुराना पिछले सप्ताह रिलीज 'शुभमंगल ज्यादा सावधान' में एक गे लड़के के किरदार में नजर आए. इससे पहले स्पर्म डोनर, अंधे म्यूजिशियन, लेडी कॉलर और गंजे इंसान समेत कई लीक से हटकर किरदारों में दर्शकों का दिल जीत चुके आयुष्मान अब एक और नया किरदार निभाने के लिए तैयार हैं.
खबर है कि आयुष्मान ने नया प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसमें वह एक स्त्री रोग विशेषज्ञ यानी कि गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी सोशल कॉमेडी होगी, जिसका नाम 'स्त्री रोग विभाग' होगा. आयुष्मान का अगला प्रोजेक्ट जंगली पिक्चर के साथ होगा.
इस फिल्म में आयुष्माने साथ अलाया फर्नीचरवाला नजर आएंगी. अलाया ने हाल ही में फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप डायरेक्ट करेंगी.