लाइव न्यूज़ :

'आश्रम' में अपनी भूमिका देख डिप्रेशन में चले गए थे अध्ययन सुमन, लोगों ने पूछा- असल जिंदगी में कोकीन लेते हो क्या?

By अनिल शर्मा | Updated: June 7, 2022 11:20 IST

आश्रम सीरीज ने अध्ययन सुमन के करियर को उड़ान दी है। अभिनेता ने कहा कि अब उन लोगों के भी फोन आने लगे हैं जिन्होंने काम मांगने के दौरान मेरा कॉल तक नहीं उठाया।

Open in App
ठळक मुद्देआश्रम सीरीज में अध्ययन सुमन ने सुपरस्टार टिंका सिंह की भूमिका निभाई हैअभिनेता को उनके रोल के लिए काफी तारीफें मिल रही हैंआश्रम के अब तक 3 सीरीज रिलीज हो चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है

मुंबईः प्रकाश झा के निर्माण और निर्देशन में बनी मशहूर वेब सीरीज 'आश्रम' का तीसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। तीसरे सीजन में अभिनेता अध्ययन सुमन की भूमिका लोगों को काफी पसंद आ रही है। वैसे तो उनकी एंट्री पहले ही सीजन के 8वें भाग में हो चुकी थी लेकिन बहुत कम थी। दूसरे और तीसरे सीजन में उनकी भूमिका को विस्तार दिया गया है जिसपर अभिनेता काफी खुश हैं। लोगों से मिल रहे प्यार और तारीफों को लेकर अभिनेता ने एक हालिया साक्षात्कार में खुलासा किया कि इस सीरीज के बाद उन्हें काफी प्रस्ताव आ रहे हैं। 

 फ्री प्रेस जर्नल ने अभिनेता के साथ एक विशेष बातचीत में अध्ययन ने निर्देशक प्रकाश झा का आभार जताया कि उन्होंने उन्हें काम दिया। अभिनेता ने खुलासा किया कि आश्रम से पहले वह काम के लिए इधर-उधर काफी गए लेकिन किसी ने काम नहीं दिया। बकौल अध्ययन, ''मुझे शुरू में गुस्सा आता था क्योंकि लोग मुझे जवाब तक नहीं देते थे। मैं आभारी हूं कि प्रकाश झा सर ने मेरे लिए दरवाजे खोले। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां सब कुछ कमर्शियल है। मैं एक स्टार नहीं हूं इसलिए मेरे कॉल नहीं उठाए जाते थे।'' अभिनेता ने आगे कहा कि बहुत सारे लोग आश्रम देखकर मुझे फोन कर रहे हैं, और उनमें से वे भी हैं जिन्होंने कभी मेरे फोन का जवाब नहीं दिया।

हालांकि अध्ययन सुमन के दिन फिर गए हैं। उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं। पिता ने उनकी भूमिका को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी, इस सवाल पर अध्ययन ने कहा कि "आश्रम के तब दो भाग आए थे, जबकि एक भाग में होना चाहिए था। आठवीं कड़ी में मेरी एंट्री हुई। जिसे लेकर मैं चिंतित था। मुझे भी लगा कि मेरा स्क्रीन टाइम कम है। अध्ययन ने कहा कि मुझे याद है कि मैंने आधी रात को शो देखा था और मैं डिप्रेशन में चला गया था। मेरा पूरा काम सीजन दो में शिफ्ट हो गया। मेरे पिता ने मुझे सोने के लिए कहा था क्योंकि उन्हें विश्वास था कि कल सुबह मेरा जीवन बदल जाएगा।

अध्ययन ने बताया कि अब उनसे लोग पूछते हैं कि क्या असल जिंदगी में भी उन्होंने कभी कोकीन सूंघा है। गौरतलब है कि आश्रम में अध्ययन ने सुपरस्टार टींका सिंह का रोल निभाया है जो कोकीन का आदी होता है। अभिनेता ने कहा, टिंका सिंह बहुत ही सनकी किरदार है। वह थोड़ा कोयल है। यहां तक कि शाहिद कपूर ने भी उड़ता पंजाब में ऐसा ही रोल प्ले किया था, इसलिए मैं किसी भी तरह से उनकी नकल नहीं करना चाहता था। मैं आमतौर पर बहुत अधिक संदर्भ नहीं देखता। जब मैं प्रकाशजी से मिला, और उन्होंने मुझे भूमिका सुनाई, तो मुझे लगा कि उन्होंने उस बीज को बोया जो एक पेड़ बन गया। उनके साथ काम करना बहुत ही मुक्तिदायक था क्योंकि उन्होंने मुझे रहने दिया। लोगों ने मुझसे यहां तक पूछा कि क्या मैं असल जिंदगी में कोकीन सूंघता हूं क्योंकि आश्रम सीरीज में मेरा वह सीन इतना लोकप्रिय हो गया था!

करियर में वापसी को लेकर अध्ययन ने कहा कि  “मुझे लगता है कि लोग मुझे इस तरह की भूमिका में देखने का इंतजार कर रहे थे। वे इस तरह के शो के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। मेरे लिए सफलता यह नहीं है कि मेरी फिल्मों ने कितना पैसा कमाया। यह इस बारे में है कि मैंने व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से अपने करियर के निचले स्तर से कैसे संघर्ष किया। मैं एक कामकाजी अभिनेता हूं, और अंत में यही मायने रखता है। मैं 'स्टार' और 'सुपरस्टार' जैसे शब्दों में विश्वास नहीं करता।"

 

टॅग्स :वेब सीरीजहिन्दी सिनेमा समाचारबॉलीवुड हीरोप्रकाश झा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...