बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर मशहूर प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर तक कई सितारों के निधन की झूठी खबरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में आए दिन किसी न किसी कलाकार के निधन की खबरें अफवाह के तौर पर उड़ती रहती हैं। कई बार इन सेलेब्स को खुद इंटरनेट के माध्यम से सफाई देने पड़ती है कि जो खबरें आ रही हैं वो सरासर गलत हैं, जिसके बाद इनके फैंस को शांति मिलती है। इस बार इस लिस्ट में एक्ट्रेस मुमताज शामिल हुई हैं।
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर एक बार सुर्खियों में है। एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं लेकिन पंजाब के एक मिनिस्टर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब मुमताज को लेकर ऐसी अफवाह उड़ी हो। बीते साल भी ऐसी ही खबर ने सबको चौंका दिया था। यह अफवाह मई में ही फैली थी और इस साल एक बार फिर इसी महीने में सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है।
यह गलतफहमी पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत एस सोढ़ी के ट्वीट के बाद फैली, सोढ़ी ने ट्वीट किया, ''मुमताजजी नहीं रहीं! यह मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने बहुत करीबी दोस्त को खो दिया। कुछ महीने पहले उनसे लंदन में मुलाकात हुई थी, हमेशा जीवन से भरीं, उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, आप चलीं गईं लेकिन आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
ऐसी खबरों से एक्ट्रेस मुमताज का पूरा परिवार दंग रह गया है।उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर किसने फैलाई है? इस खबर को गलत बताते हुए मुमताज (Mumtaz) के परिवार ने नवभारत टाइम्स को बताया है कि, 'वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और परिवार के साथ हैं। वो अपना ख्याल रखती हैं। फैंस इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे।'