लाइव न्यूज़ :

सोनू निगम पर चेंबूर में हुए हमले को लेकर आरोपी की बहन व विधायक की बेटी ने मांगी माफी, सुप्रदा फटरपेकर ने भाई का किया बचाव

By अनिल शर्मा | Updated: February 21, 2023 14:36 IST

आरोपी की बहन सुप्रदा फटरपेकर ने ट्वीट में लिखा कि सोनू निगम को प्रस्तुति के बाद आनन-फानन में मंच से उतारा जा रहा था। मेरा भाई उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। हंगामे और हंगामे के चलते वहां भगदड़ मच गई।

Open in App
ठळक मुद्दे चेंबूर में सोमवार को आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में सोनू निगम और उनकी टीम के साथ मारपीट की गई।आरोपी स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ गायक ने मामला दर्ज कराया है। आरोपी की बहन ने कहा कि तेजी और उत्साह के चलते हंगामा हो गया।

मुंबईःसोनू निगम पर हमले का आरोपी स्वप्निल फटरपेकर की बहन सुप्रदा फटरपेकर ने गायक से माफी मांगी है। यहां चेंबूर में सोमवार को आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में सेल्फी लेने के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम को धक्का देने और उनके दो साथियों से मारपीट का आरोपी स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ गायक ने मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को चेंबूर जिमखाना में निगम की लाइव प्रस्तुति के बाद हुई इस घटना में उनका एक साथी घायल हो गया। आरोपी स्वप्निल फटरपेकर की बहन सुप्रदा फातर्पेकर घटना को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया है और सोनू निगम पर हुए हमले को लेकर दुख जाहिर किया। 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक प्रकाश फटरपेकर की बेटी सुप्रदा ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा भाई सोनू के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। तेजी और उत्साह के चलते हंगामा हो गया।"

सुप्रदा फटरपेकर ने ट्वीट में आगे लिखा कि सोनू निगम को प्रस्तुति के बाद आनन-फानन में मंच से उतारा जा रहा था। मेरा भाई उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। हंगामे और हंगामे के चलते वहां भगदड़ मच गई। जो व्यक्ति गिर गया उसे जेन अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई।

विधायक की बेटी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि  सोनू निगम स्वस्थ हैं। संस्था की टीम की ओर से हमने आधिकारिक तौर पर सोनू सर और उनकी टीम से अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है। बकौल सुप्रदा- कृपया किसी भी आधारहीन अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों पर विश्वास न करें।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया। अधिकारी ने कहा कि निगम की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चेंबूर पुलिस ने शिवसेना के स्थानीय विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 और 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

गायक की शिकायत के अनुसार, वह और उनके सहयोगी प्रस्तुति के बाद मंच से जा रहे थे, तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और गायक को पकड़ लिया। उस व्यक्ति की पहचान बाद में स्वप्निल फटरपेकर के रूप में हुई। आरोपी गायक के साथ तस्वीर खिंचवाना चाहता था। शिकायत के अनुसार, निगम के सहयोगी हरि प्रकाश ने आरोपी को रोकने की कोशिश की और उसे एक तरफ ले गए।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसके चलते वह मंच से नीचे गिर गए। शिकायत के अनुसार इसके बाद आरोपी ने निगम को धक्का दे दिया, जिसके चलते वह भी सीढ़ियों पर से गिर गए। शिकायत में कहा गया है कि जब निगम के एक अन्य सहयोगी रब्बानी खान उनकी मदद के लिए आगे आए, तो आरोपी ने कथित तौर पर उनके साथ भी मारपीट की। खान भी गिर गए।

अधिकारी ने आगे कहा कि घायल खान को चेंबूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि निगम मंगलवार तड़के चेंबूर पुलिस थाने गए तथा अपना बयान दर्ज कराया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच की जा रही है।

टॅग्स :सोनू निगममुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया