अभिनेता अमिताभ बच्चन 12 जुलाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अमिताभ बच्चन को कोरोना होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट हुआ है, जिसके बाद रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट में अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट कर सभी से अनुरोध किया कि पिछले 10 दिनों से जो भी उनके संपर्क में आया है वो अपना टेस्ट करवा ले। अब अभिषेक का कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
करीब 29 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। अभिषेक बच्चन ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। इस खबर के हर किसी के बीच खुशी छा गई है।
अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वादा वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरी फैमिली के लिए आप सभी ने जो दुआएं कीं, उसके लिए धन्यवाद। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार।
अभिषेक ने लिखा था
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।' बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी लिखा , 'पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।'