अभय देओल अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अभय ने अपने अब तक के करियर में अलग अलग तरह की फिल्में की हैं। अभय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। एक्टर अपनी बात बेवाकी से रखते नजर आते हैं।अभय देओल (Abhay Deol) जैसे कलाकारों के लिए ओटीटी एक नवजीवन काल लेकर आया है। अभय अब पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे।
अभय देओल अपनी खास किस्म की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने खास अंदाज में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। अब वो एक ओटीटी ओरीजनल फिल्म में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म का नाम 'द ऑड्स' है।
इसके टीजर को शेयर करते हुए अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, अक्सर ये देखने को मिलता है कि 40 वाले किसी टीनएज लड़की को दिल दे बैठते हैं और लड़की का नाम है विवेक है ना ये ऑड। इतना ही नहीं ये विवेक बहुत ही ज्यादा स्मार्ट है।
ये फिल्म यूथ को कनेक्ट करने वाली है। ये फिल्म दो टीनएज लड़की की कहानी है।जिनको 40 साल की उम्र के लड़कों से प्यार हो जाता है। इस फिल्म का निर्देशन मेघा रामास्वामी कर रही हैं। ये फिल्म नेटफिल्स पर रिलीज की जाएगी।
गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन में
अभय एक लंबे समय तक लिवइन में रहे। अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रहते थे। प्रीति मिस ग्रेट ब्रिटेन रह चुकी हैं और फिल्म 'शोर इन द सिटी' और 'वन बाय टू' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। फिलहाल अभय सिंगल हैं।
अभय ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत साल 2005 में आई इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' से की थी। ऐसे तो फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने अभय देओल को जमकर नोटिस किया और एक्टर के काम को खूब सराहा गया।