बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने शरीर में हुए बदलवा को लेकर गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट साझ किया है। आयरा ने लिखा- मैंने कभी पूरी तरह खुद को नहीं देखा। आयरा ने मां रीना दत्त का जिक्र करते हुए लिखा है कि प्यूबर्टी के समय उनकी मां ने यौन शिक्षा पर किताब दी थी। जिसमें खुद को शीशे में देखने की सलाह दी गई थी।
आयरा खान ने आगे लिखा- मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी खुद को पूरी तरह से देखा है। मेरी मां ने मुझे युवावस्था में यौन शिक्षा (सेक्स एजुकेशन) की किताब दी थी और इसने मुझे खुद को आईने में देखने के लिए कहा था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मेरा शरीर भी सामान्य रूप से बहुत बदल गया है। अभी लंबा रास्ता तय करना है।
बता दें, मई में अपने जन्मदिन के बाद आयरा ने फाउंडेशन की स्थापना जिसके बारे में लिखा था- अगस्तु मेरा प्रयास है, यह संतुलन खोजने की कोशिश करने का मेरा तरीका है, मेरे लिए मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए संतुलन प्राप्त करने का प्रयास करने का, आपके लिए अपने जीवन को बेहतर बनाने में आपकी सुविधा के लिए, जो भी आपके लिए मायने रखता है।
मालूम हो कि आयरा खान आमिर और रीना दत्ता की बेटी हैं। रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नी हैं। दोनों का सालों बाद तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे हैं- आयरा और जुनैद। आयरा जहां सोशली एक्टिव हैं वहीं जुनैद इन सबसे दूर रहते हैं। आइरा अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। नुपुर आमिर खान के कोच भी रह चुके हैं।