लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: अमेरिका की अफगान नीति पर जो बाइडेन जल्दबाजी न करें

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: January 28, 2021 12:56 IST

अफगानिस्तान अमेरिका और पूरे दक्षिण एशिया के लिए ये जरूरी होगा कि जो बाइडेन प्रशासन अपने सैनिकों को वहां से निकालने की जल्दबाजी नहीं करे. बाइडेन प्रशासन को धैर्य रखने की जरूरत है।

Open in App
ठळक मुद्देतालिबान ने पिछले एक साल में बहुत कम अमेरिकी ठिकानों को अपना निशाना बनायाफरवरी में तालिबान के साथ डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के समझौते की प्रशंसा सभी करते रहे हैं, लेकिन अमेरिका को धैर्य रखने की जरूरतपिछले एक साल में अमेरिकी फौजी नहीं के बराबर मारे गए लेकिन अफगानिस्तान में हिंसा जारी

अमेरिका का बाइडेन प्रशासन डोनाल्ड ट्रम्प की अफगान-नीति पर अब पुनर्विचार करने वाला है. वैसे तो ट्रम्प प्रशासन ने पिछले साल फरवरी में तालिबान के साथ जो समझौता किया था, उसकी प्रशंसा सर्वत्र हो रही थी लेकिन उस वक्त भी मेरे जैसे लोगों ने संदेह प्रकट किया था कि इस समझौते का सफल होना कठिन है.

ट्रम्प ने लेकिन यह रट लगा रखी थी कि राष्ट्रपति के चुनाव के पहले ही अमेरिकी फौजियों को अफगानिस्तान से वे वापस बुला लेंगे. उन्होंने इसे अपना चुनावी मुद्दा भी बना लिया था. अमेरिकी मतदाता के लिए यह खुशी की बात थी कि अमेरिकी फौजियों के ताबूत काबुल से न्यूयॉर्क आना बंद हो जाएं. 

यह भी सही है कि तालिबान ने पिछले एक साल में बहुत कम अमेरिकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया और अमेरिकी फौजी नहीं के बराबर मारे गए लेकिन अफगानिस्तान का कौन सा हिस्सा है, जहां तालिबान ने पिछले एक साल में हिंसा नहीं फैलाई? 

अफगानिस्तान के 80 प्रतिशत से ज्यादा इलाकों पर उनका कब्जा है. वे सरकार की तरह लोगों से टैक्स वसूलते हैं, राज करते हैं और काबुल की गनी-सरकार को वे अमेरिका की कठपुतली कहते हैं.

गनी सरकार भी मजबूर है. उसे दोहा में हुए समझौते को स्वीकार करना पड़ा. उसे पता है कि अमेरिकी और नाटो फौज की वापसी के बाद उनकी सरकार का जिंदा रहना मुश्किल है. अफगान फौज में पठानों का वर्चस्व है और तालिबान शुद्ध पठान संगठन है. तालिबान के कई गुट सक्रिय हैं. 

इन गुटों में आपसी प्रतिस्पर्धा जोरों पर है. हर गुट दूसरे गुट को नकारता चलता है. इसीलिए काबुल और वॉशिंगटन के बीच कोई समझौता हो जाए तो उसे लागू करना कठिन है. 

इस समय मुझे तो एक ही विकल्प दिखता है. वह यह कि सभी अफगान कबीलों की एक वृहद संसद (लोया जिरगा) बुलाई जाए और वह कोई कामचलाऊ सरकार बना दे और फिर लोकतांत्रिक चुनावों के जरिए काबुल में एक लोकतांत्रिक सरकार बने. 

इस बीच बाइडेन-प्रशासन थोड़ा धैर्य रखे और काबुल से पिंड छुड़ाने की जल्दबाजी न करे. ट्रम्प की तरह वह आनन-फानन घोषणाओं से बचे, यह उसके लिए भी हितकर है, अफगानिस्तान और पूरे दक्षिण एशिया के लिए भी.

टॅग्स :जो बाइडनअफगानिस्तानअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपतालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

पूजा पाठसांता क्लॉज: लाल कोट में छिपा करुणा का अग्रदूत

विश्वअप्रवासियों को भगाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

विश्वअमेरिका: पेंसिल्वेनिया में नर्सिंग होम में धमाका, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वCanada: टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात ने मारी गोली; भारतीय दूतावास ने कही ये बात

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

विश्वBangladesh Protest: 17 साल बाद लंदन से ढाका लौटे बीएनपी कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, लाखों समर्थक पहुंचे, वीडियो

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी