लाइव न्यूज़ :

प्रमोद भार्गव का ब्लॉग: अपराधीकरण लाइलाज बीमारी

By प्रमोद भार्गव | Updated: January 29, 2020 17:44 IST

बहरहाल केंद्र सरकार को इस ओर से मुंह मोड़े रखने की बजाय ऐसे कानून को अस्तित्व में लाने की जरूरत है, जिससे दागी संसद, विधानसभाओं और त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की देहरी पर ही ठिठके रह जाएं.

Open in App
ठळक मुद्देदागियों का सदनों में प्रवेश प्रतिबंधित हो इसका उपाय कानून बनाकर संसद को ही करना है.राजनीति का अपराधीकरण भारतीय लोकतंत्र की लाइलाज बीमारी बन गई है.  

सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को ऐसे कायदे-कानून बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे राजनीति में अपराधीकरण पर रोक लगे और दागी नेता विधायिका का हिस्सा न बनने पाएं. यदि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से रोकने की दिशा में इस निर्देश को एक बड़ी पहल माना जा सकता है. परंतु यह पहल अंजाम तक कैसे पहुंचे, यह एक बड़ा प्रश्न बीते कई दशकों से अक्षुण्ण बना हुआ है. इसीलिए राजनीति का अपराधीकरण भारतीय लोकतंत्र की लाइलाज बीमारी बन गई है.    

दरअसल सर्वोच्च न्यायालय ने 10 जुलाई 2013 को दिए एक फैसले के जरिए जन-प्रतिनिधित्व कानून की धारा (8;4) को अंसवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था. इस आदेश के मुताबिक अदालत द्वारा दोषी ठहराते ही जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त हो जाएगी. अदालत ने यह भी साफ किया था संविधान के अनुच्छेद 173 और 326 के अनुसार दोषी करार दिए लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल ही नहीं किए जा सकते हैं. जबकि इस धारा को निरस्त करने से पहले तक इसी धारा के तहत सजायाफ्ता जन-प्रतिनिधियों को निर्वाचन में भागीदारी के सभी अधिकार मिले हुए थे.

दरअसल, हमारे राजनेता और तथाकथित बुद्धिजीवी बड़ी सहजता से कह देते हैं कि दागी, धनी और बाहुबलियों को यदि दल उम्मीदवार बनाते हैं तो किसे जिताना है, यह तय स्थानीय मतदाता को करना है. बदलाव उसी के हाथ में है. वह योग्य प्रत्याशी का साथ दे और शिक्षित व स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि का चयन करें. लेकिन ऐसी स्थिति में अक्सर मजबूत विकल्प का अभाव होता है.  गोया, ऐसे हालात में सवाल चकरघिन्नी होकर वहीं ठहर जाता है, जहां से शुरू होता है. दरअसल दागियों का सदनों में प्रवेश प्रतिबंधित हो इसका उपाय कानून बनाकर संसद को ही करना है.

इस दिशा में न्यायालय हस्तक्षेप करके विधायिका को कानून बनाने के लिए उत्प्रेरित तो कर सकती है, लेकिन वह इस संदर्भ में कोई नया कानून अस्तित्व में नहीं ला सकती. बहरहाल केंद्र सरकार को इस ओर से मुंह मोड़े रखने की बजाय ऐसे कानून को अस्तित्व में लाने की जरूरत है, जिससे दागी संसद, विधानसभाओं और त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की देहरी पर ही ठिठके रह जाएं.

टॅग्स :क्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमध्य प्रदेश: 3 कैदियों ने तोड़ी जेल, जेल में लगे 8 में से 4 सीसी टीवी कैमरा बंद, चाबी देने वाला गेट प्रहरी निलंबित

क्राइम अलर्टDelhi: पत्नी का गला घोंटकर की हत्या, फिर ट्रेन से सामने कूदा पति; विवेक विहार में एक ही दिन में उजड़ा परिवार

भारतपूजा पाल का जिक्र कर सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले– बेटी को हर हाल में मिलेगा न्याय

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

विश्वUS: अज्ञात बंदूकधारी का आतंक, पुलिसकर्मी को मारी गोली, मौत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा