लाइव न्यूज़ :

Maharashtra 2024: पुणे के लोगों का ‘नागरिक घोषणापत्र’ दिखा सकता है रास्ता

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: November 13, 2024 05:28 IST

Maharashtra Chunav 2024: नियमित जलापूर्ति के अभाव, खस्ताहाल सड़क अवसंरचना, अतिक्रमण, यातायात व्यवधान, अव्यवस्थित जल निकासी प्रणाली, ध्वनि प्रदूषण, बार-बार होने वाली बिजली कटौती और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की आवश्यकता जैसी मांगों को उठाया है.

Open in App
ठळक मुद्देजमीनी स्तर पर शायद बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है.राजनीतिक दलों से यह उम्मीद करना शायद बेमानी होगा.स्थानीय क्षेत्रों की बुनियादी समस्याएं अछूती ही रह जाती हैं.

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच मतदाताओं को लुभाने के प्रयास तेज हो गए हैं और मुफ्त की रेवड़ियों की बारिश हो रही है. इस चुनावी कोलाहल के बीच पुणे के लोगों द्वारा ‘नागरिक घोषणापत्र’ जारी किया जाना एक ताजा हवा के झोंके की तरह लगता है. देखा जाए तो राजनीतिक दलों का घोषणापत्र इसी तरह अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग संबोधित होना चाहिए, जिसमें उस क्षेत्र विशेष की समस्याओं को हल करने का वादा किया गया हो.

पुणे के लोगों ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें उन्होंने अपने क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति के अभाव, खस्ताहाल सड़क अवसंरचना, अतिक्रमण, यातायात व्यवधान, अव्यवस्थित जल निकासी प्रणाली, ध्वनि प्रदूषण, बार-बार होने वाली बिजली कटौती और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की आवश्यकता जैसी मांगों को उठाया है.

वस्तुत: सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याएं कमोबेश इसी तरह की होती हैं, दो-चार मुद्दे कम-ज्यादा हो सकते हैं. इसलिए अगर सभी क्षेत्रों के नागरिक इसी तरह अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपना एक घोषणापत्र बनाएं और जो भी उम्मीदवार वोट मांगने आए, उससे वोट देने के बदले उन समस्याओं को हल करने का वादा लें तो जमीनी स्तर पर शायद बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है.

अभी तो हालत यह है कि सभी राजनीतिक दल अपने केंद्रीय स्तर पर जारी घोषणापत्रों के बल पर चुनाव लड़ते हैं और उनके स्थानीय उम्मीदवार स्थानीय समस्याओं को हल करना मानो अपनी जिम्मेदारी ही नहीं समझते. इस चक्कर में स्थानीय क्षेत्रों की बुनियादी समस्याएं अछूती ही रह जाती हैं.

कायदे से तो राजनीतिक दलों को ही अपने स्थानीय नेताओं को निर्देश देना चाहिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को पार्टी के मुख्य घोषणापत्र के परिशिष्ट में जोड़कर उन्हें हल करने का वादा अपने-अपने क्षेत्र की जनता से करें, लेकिन राजनीति के वर्तमान स्तर को देखते हुए, राजनीतिक दलों से यह उम्मीद करना शायद बेमानी होगा.

इसलिए अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं हल करवाने के लिए नागरिकों को स्वयं ही पहल करनी होगी और चुनावों से बढ़कर इसके लिए और कोई सुनहरा अवसर नहीं हो सकता. अगर वे एकजुट होकर अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठाएं और घोषणा करें कि उन्हें हल करने का वादा करने वाले उम्मीदवार को ही वोट देंगे तो सभी राजनीतिक दल जनसमस्याओं को दूर करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. समस्याएं दूर नहीं होने पर चुनावों का बहिष्कार करना नकारात्मक कार्य हो जाता है, इसलिए  ‘नागरिक घोषणापत्र’ जारी करना निश्चित रूप से एक अच्छा कदम है, जो उम्मीदवारों को सक्रियता दिखाने के लिए मजबूर करेगा.  

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024Puneमहाराष्ट्रचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतMaharashtra: ठाणे में ED और ATS की छापेमारी, आतंकी वित्तपोषण को लेकर पूछताछ जारी

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?