लाइव न्यूज़ :

कांवड़-यात्रा और महामारी का खतरा, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: July 18, 2021 09:36 IST

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है. अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि राज्‍य सरकार की अपील के बाद कांवड़ संघों ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया.

Open in App
ठळक मुद्देकांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी थी.कांवड़ यात्रा स्थगित करने का यह फैसला उच्चतम न्यायालय के निर्देश के एक दिन बाद आया है.कांवड़ यात्रा लोगों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आयोजित करने की इजाजत नहीं दे सकते.

आजकल हमारी न्यायपालिका को कार्यपालिका का काम करना पड़ रहा है. सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसलों का अंतिम फैसला अदालतें कर रही हैं.

ऐसा ही एक बड़ा मामला कांवड़-यात्रा का है. इस यात्रा में 3-4 करोड़ लोग भाग लेते हैं. कई प्रदेशों के लोग कंधे पर कावड़ रखकर लाते हैं और हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने-अपने घर ले जाते हैं. उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार ने इस कांवड़-यात्रा की अनुमति दे रखी है जबकि कुछ ही हफ्तों पहले कुंभ-मेले की वजह से लाखों लोगों को कोरोना का शिकार होना पड़ा था, ऐसा माना जाता है.

उ.प्र. सरकार जनता की भावना का सम्मान करके यात्रा की इजाजत दे रही है, यह तो ठीक है लेकिन ऐसा सम्मान किस काम का है, जो लाखों-करोड़ों लोगों को मौत के मुहाने पर पहुंचा दे? एक तरफ प्रधानमंत्री पूर्वी सीमांत के प्रदेशों में बढ़ती महामारी पर चिंता प्रकट कर रहे हैं और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के मुख्यमंत्री यह खतरा मोल ले रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी कह रहे हैं कि महामारी के तीसरे आक्र मण की पूरी संभावनाएं हैं. इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर मेला जुटाने की क्या जरूरत है? गंगाजल आखिर किसलिए लोग अपने घर ले जाते हैं? जब लोग ही नहीं रहेंगे तो यह गंगाजल किस काम आएगा ? उ.प्र. प्रशासन आश्वस्त कर रहा है कि कांवड़ियों की जांच और चिकित्सा वगैरह का पूरा इंतजाम उसके पास है.

ऐसी घोषणाएं तो उत्तराखंड शासन ने कुंभ-मेले के समय भी की थीं लेकिन जो खबरें फूटकर आ रही हैं, वे बताती हैं कि वहां कितना जबर्दस्त फर्जीवाड़ा हुआ था. यों भी आमतौर से लोग लापरवाही का खूब परिचय दे रहे हैं. दिल्ली के बाजारों और पहाड़ों पर पहुंची भीड़ के चित्र देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना-नियमों का कितना पालन हो रहा है.

उत्तराखंड में भी यद्यपि भाजपा की सरकार है लेकिन उसके नए मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने न सिर्फ हरिद्वार में प्रतिबंध लगा दिया है बल्कि विभिन्न राज्यों की सरकारों से भी अनुरोध किया है कि वे इस कांवड़-यात्रा को रोकें. सर्वोच्च न्यायालय ने उ.प्र. और केंद्र सरकार से पूछा है कि उन्होंने कुंभ-मेले की लापरवाही से कोई सबक क्यों नहीं सीखा?

क्या उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है? संक्रमित कांवड़िए अगर अपने गांवों और शहरों में लौटेंगे तो क्या अन्य करोड़ों लोगों को वे महामारी के तीसरे हमले का शिकार नहीं बना देंगे ? सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र और उ.प्र. के सरकारों से इस प्रश्न का तुरंत उत्तर मांगा है.

आशा है कि दोनों सरकारें अदालत की चिंता का सम्मान करेंगी और इस कांवड़Þ-यात्रा को स्थगित कर देंगी. इस स्थगन का उनके वोट-बैंक पर कोई अनुचित प्रभाव नहीं पड़ेगा. यदि यात्रा जारी रही और महामारी फैल गई तो सरकार को लेने के देने पड़ जाएंगे.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशसुप्रीम कोर्टउत्तराखण्डहरियाणाबिहारझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः मुंबई, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, दिल्ली, गोवा, जेके और मप्र की दूसरी जीत, अंक तालिका में देखिए 32 टीम का हाल

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

क्राइम अलर्ट6 माह पहले शादीशुदा महिला कल्पना से दोस्ती, शादी करना चाहता था तुषार, मना करने पर दोस्त शुभम के साथ मिलकर गोली मारी

क्रिकेटसिक्किम के खिलाफ 155 रन और उत्तराखंड के खिलाफ 0 रन, स्लिप में शानदार कैच लेकर गुलाबी शहर जयपुर में छा गए रोहित शर्मा, वीडियो

क्राइम अलर्टलुधियाना में काम करता था अर्जुन, लोगों ने कहा- तेरी पत्नी खुशबू का संबंध किसी और मर्द के साथ?, सोते समय गला घोंटकर हत्या और घर के पीछे 6 फुट गहरा गड्ढा खोदा और शव दफनाया

भारत अधिक खबरें

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप

भारत2019 में शामिल, 2021 में चुनाव और 2025 में बीजेपी से मोहमंग?, तृणमूल कांग्रेस में शामिल पर्णो मित्रा, कहा- आज मेरा खास दिन और गलती सुधारना चाहती हूं?