लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: फसलों के संकट से हमेशा जूझते रहते हैं देश के किसान

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: March 06, 2023 3:49 PM

दुनिया में तरह-तरह की तकनीक व्यापार-वाणिज्यिक कार्यों को सहायता कर रही हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र में कभी टमाटर का उत्पादन भारी पड़ता है, कभी फूल गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ता है तो कभी धनिया, कभी टमाटर को फेंकना पड़ता है।

Open in App
ठळक मुद्दे प्याज उत्पादन में 40 प्रतिशत का योगदान देने वाले राज्य महाराष्ट्र के किसान संकट में हैंकुछ परेशान किसानों ने मंडी में प्याज बेचना ही बंद कर दिया हैस्थाई समाधान हर हाल में ढूंढ़ना चाहिए, जो किसान और देश हित में आवश्यक है

नई दिल्ली: देश के प्याज उत्पादन में 40 प्रतिशत का योगदान देने वाले राज्य महाराष्ट्र के किसान संकट में हैं। राज्य और एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक जिले के लासलगांव में प्याज 2 से 4 रुपए में बिक रहा है। बंपर फसल लेकर मंडी पहुंचे किसानों को उसे मिट्टी के मोल बेचना पड़ रहा है। कुछ परेशान किसानों ने मंडी में प्याज बेचना ही बंद कर दिया है। यद्यपि प्याज की कीमतों में यह पहली बार हो रहा है, ऐसा नहीं है। कभी प्याज के दामों का गिरना और कभी महंगा होना, लगभग हर साल की कहानी है। सिर्फ परिस्थिति की गंभीरता और अवधि ध्यान देने योग्य रहती है।

ताजा परिस्थितियों में भी विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च के आखिर तक स्थिति सुधर जाएगी। हालांकि जब कभी-भी फल-सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव की बात होती है, उस समय उनके भंडारण के लिए गोदामों की याद आती है। इसके साथ ही फसलों के योजनाबद्ध उत्पादन पर चर्चा आरंभ होती है। वर्तमान प्याज के मामले में कहा जा रहा है कि लंबे समय तक बारिश से बुआई में देरी हुई और कई किसानों ने 'पछेती खरीफ' (देर से बोई जाने वाले खरीफ प्याज) किस्म को चुना। अनुमान है कि उत्पादकता में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जिससे मौजूदा स्थिति पैदा हुई है।

देश को हमेशा कृषि प्रधान कहा जाता है। अर्थव्यवस्था का बड़ा भाग खेती-किसानी पर निर्भर बताया जाता है, मगर जब किसानों की मूलभूत समस्या की बात आती है तो उसका निदान किसी के पास नहीं रहता है। अधिक वर्षा हुई तो परेशानी और कम वर्षा हुई तो भी मुश्किलें। ऐसे में कृषि क्षेत्र में चल रहे अनुसंधान उत्पादन तो बढ़ाने में हर तरह से सक्षम हैं, लेकिन बढ़े हुए उत्पादन के विपणन की कोई तैयारी नहीं है। आवश्यकता और उत्पादन के बीच तालमेल स्थापित नहीं हो पा रहा है। कार्पोरेट जगत ने कृषि क्षेत्र में कदम रखकर काफी चीजों को अपने नियंत्रण में किया है तथा मुनाफा बढ़ाया है। किंतु अकेला किसान कभी बनती-कभी बिगड़ती स्थिति से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। वह बार-बार सरकार के सामने हाथ फैलाने के लिए मजबूर है। दुनिया में तरह-तरह की तकनीक व्यापार-वाणिज्यिक कार्यों को सहायता कर रही हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र में कभी टमाटर का उत्पादन भारी पड़ता है, कभी फूल गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ता है तो कभी धनिया, कभी टमाटर को फेंकना पड़ता है। साफ है कि कहीं न कहीं तालमेल की दिक्कत है। इसे देश में प्राथमिकता के आधार पर दूर करना चाहिए। यह राजनीतिक विषय नहीं है, फिर भी राजनीतिज्ञों को इसमें रस आने लगता है। यह एक गंभीर समस्या है। इसका स्थाई समाधान हर हाल में ढूंढ़ना चाहिए, जो किसान और देश हित में आवश्यक है।

टॅग्स :महाराष्ट्रFarmersAgricultural LaborAgriculture DepartmentAgriculture Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के वोटिंग में दिग्गज राजनीतिक घरानों की साख लगी है दांव पर

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: वो मर गए...आपके रिश्तेदार तो थे नहीं..!

भारत5 साल में 50 लाख से ज्यादा बड़े पेड़ खेतों से गायब हुए, नीम, जामुन, महुआ जैसे छायादार पेड़ तेजी से घट रहे हैं, शोध में आया सामने

महाराष्ट्रMumbai Bomb: मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल, मैकडोनाल्ड में बम, नहीं मिली कुछ भी.. और जांच पूरी

क्राइम अलर्टPalghar Husband Murder Wife: घर में सो रहे पति 26 वर्षीय अजय रघुनाथ बोचल की कुल्हाड़ी मारकर पत्नी ने की हत्या, आरोपी ने पुलिस से कहा- चरित्र पर संदेह करता था, कई आदमी से नाम जोड़ता

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद जनता की सुनने लगेगी पुलिस' चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा

भारतDelhi Lok Sabha Election 2024: 44 डिग्री तापमान, चुनावी सभा करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: टोले-टोले में बिजली, लालटेन युग का अंत!, सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव परिवार पर किया हमला, शेष दो चरणों में 16 सीट पर पड़ेंगे वोट

भारतAkash Anand BSP Mayawati UP POLLS: आकाश आनंद फिर हुए सक्रिय, राहुल पर बोला हमला, मंच से जल्दी ही लिखित भाषण पढ़ते दिखाई देंगे मायावती के उत्तराधिकारी!

भारतLok Sabha Election Fifth Phase 2024: गांव में 'विकास' नहीं आया, ग्रामीणों ने लिया फैसला, नहीं देंगे वोट