लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: फसलों के संकट से हमेशा जूझते रहते हैं देश के किसान

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: March 6, 2023 15:51 IST

दुनिया में तरह-तरह की तकनीक व्यापार-वाणिज्यिक कार्यों को सहायता कर रही हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र में कभी टमाटर का उत्पादन भारी पड़ता है, कभी फूल गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ता है तो कभी धनिया, कभी टमाटर को फेंकना पड़ता है।

Open in App
ठळक मुद्दे प्याज उत्पादन में 40 प्रतिशत का योगदान देने वाले राज्य महाराष्ट्र के किसान संकट में हैंकुछ परेशान किसानों ने मंडी में प्याज बेचना ही बंद कर दिया हैस्थाई समाधान हर हाल में ढूंढ़ना चाहिए, जो किसान और देश हित में आवश्यक है

नई दिल्ली: देश के प्याज उत्पादन में 40 प्रतिशत का योगदान देने वाले राज्य महाराष्ट्र के किसान संकट में हैं। राज्य और एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक जिले के लासलगांव में प्याज 2 से 4 रुपए में बिक रहा है। बंपर फसल लेकर मंडी पहुंचे किसानों को उसे मिट्टी के मोल बेचना पड़ रहा है। कुछ परेशान किसानों ने मंडी में प्याज बेचना ही बंद कर दिया है। यद्यपि प्याज की कीमतों में यह पहली बार हो रहा है, ऐसा नहीं है। कभी प्याज के दामों का गिरना और कभी महंगा होना, लगभग हर साल की कहानी है। सिर्फ परिस्थिति की गंभीरता और अवधि ध्यान देने योग्य रहती है।

ताजा परिस्थितियों में भी विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च के आखिर तक स्थिति सुधर जाएगी। हालांकि जब कभी-भी फल-सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव की बात होती है, उस समय उनके भंडारण के लिए गोदामों की याद आती है। इसके साथ ही फसलों के योजनाबद्ध उत्पादन पर चर्चा आरंभ होती है। वर्तमान प्याज के मामले में कहा जा रहा है कि लंबे समय तक बारिश से बुआई में देरी हुई और कई किसानों ने 'पछेती खरीफ' (देर से बोई जाने वाले खरीफ प्याज) किस्म को चुना। अनुमान है कि उत्पादकता में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जिससे मौजूदा स्थिति पैदा हुई है।

देश को हमेशा कृषि प्रधान कहा जाता है। अर्थव्यवस्था का बड़ा भाग खेती-किसानी पर निर्भर बताया जाता है, मगर जब किसानों की मूलभूत समस्या की बात आती है तो उसका निदान किसी के पास नहीं रहता है। अधिक वर्षा हुई तो परेशानी और कम वर्षा हुई तो भी मुश्किलें। ऐसे में कृषि क्षेत्र में चल रहे अनुसंधान उत्पादन तो बढ़ाने में हर तरह से सक्षम हैं, लेकिन बढ़े हुए उत्पादन के विपणन की कोई तैयारी नहीं है। आवश्यकता और उत्पादन के बीच तालमेल स्थापित नहीं हो पा रहा है। कार्पोरेट जगत ने कृषि क्षेत्र में कदम रखकर काफी चीजों को अपने नियंत्रण में किया है तथा मुनाफा बढ़ाया है। किंतु अकेला किसान कभी बनती-कभी बिगड़ती स्थिति से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। वह बार-बार सरकार के सामने हाथ फैलाने के लिए मजबूर है। दुनिया में तरह-तरह की तकनीक व्यापार-वाणिज्यिक कार्यों को सहायता कर रही हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र में कभी टमाटर का उत्पादन भारी पड़ता है, कभी फूल गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ता है तो कभी धनिया, कभी टमाटर को फेंकना पड़ता है। साफ है कि कहीं न कहीं तालमेल की दिक्कत है। इसे देश में प्राथमिकता के आधार पर दूर करना चाहिए। यह राजनीतिक विषय नहीं है, फिर भी राजनीतिज्ञों को इसमें रस आने लगता है। यह एक गंभीर समस्या है। इसका स्थाई समाधान हर हाल में ढूंढ़ना चाहिए, जो किसान और देश हित में आवश्यक है।

टॅग्स :महाराष्ट्रFarmersAgricultural LaborAgriculture DepartmentAgriculture Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की