लाइव न्यूज़ :

Delhi Election Results 2025 Updates: ‘आप’ की कमजोरियों और मोदी की गारंटियों से जीती भाजपा

By राजकुमार सिंह | Updated: February 10, 2025 05:50 IST

Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में खाता तक खोलने में नाकाम रही है.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली की सत्ता राजनीतिक दृष्टि से कितनी महत्वपूर्ण है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा की उतनी ही सीटें बढ़ गईं.बड़े बदलाव के कुछ बड़े कारण भी तो रहे होंगे.

Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: आखिरकार 27 साल बाद देश के दिल दिल्ली में कमल खिल गया. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपाई सत्ता का कमल पूर्वोत्तर तक में खिल गया, लेकिन देश की राजधानी में उसे 2025 तक इंतजार करना पड़ा. इस बीच हुए तीनों लोकसभा चुनाव में भाजपा दिल्ली की सभी सातों सीटें जीतती रहीं, लेकिन मतदाताओं ने उसे राज्य की सत्ता के पास नहीं फटकने दिया. तथ्य यह भी है कि 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में खाता तक खोलने में नाकाम रही है.

यह चुनावी जद्दोजहद बताती है कि अपूर्ण राज्य होने के बावजूद दिल्ली की सत्ता राजनीतिक दृष्टि से कितनी महत्वपूर्ण है. इसलिए 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों का इतना सरलीकरण नहीं किया जा सकता कि एक दशक से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की 40 सीटें कम हो गईं और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की उतनी ही सीटें बढ़ गईं.

आखिर इतने बड़े बदलाव के कुछ बड़े कारण भी तो रहे होंगे. उन कारणों को सही संदर्भ में समझे बिना दिल्ली के इस जनादेश को भी नहीं समझा जा सकता. यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं था. एक बार फिर सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला देश की सबसे ताकतवर पार्टी भाजपा और चमत्कारिक चुनावी सफलता से एक दशक में ही दो राज्यों में सत्तारूढ़ एवं राष्ट्रीय दल बन जानेवाली आम आदमी पार्टी के बीच था.

भाजपा को एक दशक से भी ज्यादा सत्ता का इंतजार करना पड़ा तो शायद इसलिए कि ज्यादातर दलों-नेताओं को भ्रष्टाचारी बताने से केजरीवाल की बनी ‘श्रीमान ईमानदार’ की छवि और ‘मुफ्त रेवड़ी’ राजनीति की कारगर काट बिना उनसे पार पा सकना संभव नहीं था. केजरीवाल को उत्तर भारत में ‘रेवड़ी राजनीति’ का जनक माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में भाजपा इस खेल में उन्हें पीछे छोड़ चुकी है.

इसलिए जब शराब घोटाले और शीशमहल के आरोपों तथा यमुना सफाई और स्वच्छ पेयजल सप्लाई जैसे अधूरे वायदों से केजरीवाल की साख संदेह और सवालों में घिरी, तो मोदी की गारंटियां आप पर भारी पड़ गईं. दरअसल केजरीवाल केंद्रित यह चुनाव भाजपा ने दो मोर्चों पर लड़ा. एक, केजरीवाल की छवि पर उठते संदेह-सवालों पर भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाया.

दो, वेतन आयोग के गठन और बजट में आयकर राहत से मध्य वर्ग को लुभाते हुए आप के जनाधार में सेंध लगाई. बेशक भाजपा की इस रणनीति में कांग्रेस की अपनी रणनीति भी मददगार बन गई. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में ‘आप’ के साथ शामिल तथा दिल्ली समेत कुछ राज्यों में उससे मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उसके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था.  

टॅग्स :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025अरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदीAam Aadmi Partyदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया