लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: पानी का मूल्य समझें तो नहीं होगी भविष्य में किल्लत

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 2, 2023 09:52 IST

खेतों की सिंचाई के पारंपरिक तरीकों में पानी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, जबकि अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके उससे कई गुना कम पानी में भी फसल ली जा सकती है। सबसे चिंताजनक पहलू है बारिश के पानी का संपूर्ण उपयोग न हो पाना।

Open in App
ठळक मुद्देपानी का सदुपयोग करना होगा ताकि आगे चलकर स्थितियां बिगड़ने न पाएंपहले ही बारिश औसत से कम होने की आशंका जताई जा रही थीदेश में इस साल औसत से कम बारिश दर्ज की गई है

नई दिल्ली: देश में इस साल औसत से कम बारिश दर्ज की गई है, जिसके मद्देनजर अभी से आवश्यक उपाय करते हुए सावधानी बरतनी होगी ताकि आगे चलकर स्थितियां बिगड़ने न पाएं। शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून समाप्त होने के साथ, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि देश में औसत से कम 820 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि किसी अल नीनो वर्ष में बारिश का दीर्घकालिक औसत 868.6 मिमी रहता है।

महाराष्ट्र में भी राज्य के 13 जिलों में तो औसत से अधिक बरसात हुई लेकिन 23 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली, सातारा, सोलापुर जिलों में जहां सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, वहीं मराठवाड़ा के बीड़, धाराशिव, जालना, हिंगोली के साथ ही विदर्भ के अकोला और अमरावती जिलों में भी कम बारिश हुई है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 से पहले देश में लगातार चार वर्षों तक मानसून के मौसम में ‘सामान्य’ और ‘सामान्य से अधिक’ बारिश दर्ज की गई थी।

इस साल हालांकि अल नीनो के कारण पहले ही बारिश औसत से कम होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन संतोष की बात यह है कि सकारात्मक कारकों के कारण अल नीनो देश में मानसून की बारिश को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सका। फिर भी औसत से कम बारिश का आगे चलकर असर तो दिखेगा ही, इसलिए उस स्थिति से निपटने की अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इजराइल जैसे मरुस्थलीय देश ने दुनिया को दिखा दिया है कि अत्यंत कम बारिश होने पर भी, उसकी एक-एक बूंद का सदुपयोग करके वह किस कुशलता से अपना काम चला लेता है। हमारे यहां होता यह है कि बारिश के मौसम में, जब पानी की कोई किल्लत नहीं होती, उसका इतना दुरुपयोग किया जाता है कि गर्मी आने पर पेयजल तक के लिए त्राहि-त्राहि मच जाती है।

खेतों की सिंचाई के पारंपरिक तरीकों में पानी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, जबकि अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके उससे कई गुना कम पानी में भी फसल ली जा सकती है। सबसे चिंताजनक पहलू है बारिश के पानी का संपूर्ण उपयोग न हो पाना। पेड़-पौधों और जंगलों के घटते जाने से बारिश का पानी जमीन में समाने के बजाय बहकर नदियों में और वहां से समुद्र में चला जाता है। शहरों में तो कांक्रीटीकरण के कारण बारिश के पानी को जमीन में समाने की कहीं जगह ही नहीं मिलती और जहां प्रकृति ने जरा सा रौद्र रूप दिखाया नहीं कि तत्काल बाढ़ आ जाती है। इसलिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना और रेन वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए ताकि बारिश के पानी को संजोया जा सके और गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से न जूझना पड़े। इस साल औसत से कम बारिश होने के तथ्य से हम अभी से सचेत रहेंगे तो आगे चलकर इसका ज्यादा प्रकोप झेलना नहीं पड़ेगा।

टॅग्स :Water Resources DepartmentIndiaBharatAgriculture Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई