लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections Results: इस प्रचंड विजय की जिम्मेदारियां भी बड़ी हैं 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2025 05:16 IST

Bihar Elections Results:एनडीए की जीत के मुख्य कारण हैं नीतीश कुमार का प्रशासनिक अनुभव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय प्रभाव और भाजपा का व्यापक संगठन- तीनों ने मिलकर बहुस्तरीय चुनावी ताकत तैयार की.

Open in App
ठळक मुद्देमहागठबंधन इस बार बुरी तरह पिछड़ गया और राजनीतिक रूप से बिखरा हुआ दिखाई दिया.राजद और कांग्रेस अपनी राजनीतिक पकड़ को मजबूत नहीं कर सके. महिला मतदान का भारी झुकाव एनडीए की जीत का सबसे महत्वपूर्ण कारक रहा.

डाॅ. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आश्चर्य से अधिक एक स्पष्ट जनादेश की तरह सामने आया. भाजपा और जदयू की संयुक्त शक्ति, सामाजिक समीकरणों पर पकड़ और विकास आधारित अभियान ने इस जीत को ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा दिया. एनडीए की 202 सीटों की जीत असाधारण इसलिए भी है कि यह सिर्फ सीटों का परिणाम नहीं, बल्कि कई स्तरों पर फैली राजनीतिक रणनीति का प्रमाण है. भाजपा और जदयू के बीच सीटों का तालमेल लगभग बराबर रहा, जो गठबंधन की एकजुटता को दर्शाता है. महागठबंधन इस बार बुरी तरह पिछड़ गया और राजनीतिक रूप से बिखरा हुआ दिखाई दिया.

एनडीए की जीत के मुख्य कारण हैं नीतीश कुमार का प्रशासनिक अनुभव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय प्रभाव और भाजपा का व्यापक संगठन- तीनों ने मिलकर बहुस्तरीय चुनावी ताकत तैयार की. महिला स्वावलंबन, युवाओं के लिए रोजगार कार्यक्रम, बुनियादी ढांचों में सुधार और केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं का असर स्पष्ट दिखा.

जबकि राजद और कांग्रेस अपनी राजनीतिक पकड़ को मजबूत नहीं कर सके. नेतृत्व-संकट, संदेश-अस्पष्टता और जमीनी नेटवर्क की कमजोरी वोटों में सीधे तौर पर दिखी. प्रचंड जीत के पीछे सबसे महत्वपूर्ण तत्व था मतदाता समूहों का पूर्ण पुनर्संरेखण. चुनाव विश्लेषकों के अनुसार, महिला मतदान का भारी झुकाव एनडीए की जीत का सबसे महत्वपूर्ण कारक रहा.

युवा वोटरों की संख्या बिहार में सबसे अधिक है. इस बार यह स्पष्ट दिखा कि युवा वर्ग ने एनडीए को अधिक वरीयता दी. बिहार की राजनीति में सबसे निर्णायक वर्ग - पिछड़ा, अति-पिछड़ा और अर्ध-पिछड़ा मतदाता रहे. इस चुनाव में एनडीए ने इन समुदायों में गहरी पैठ बनाई. इन चुनावों ने दिखा दिया कि बिहार के मतदाता अब केवल जाति के आधार पर वोट नहीं करते.

एक नई राजनीति उभर रही है- जो विकास, कल्याण और स्थिरता के एजेंडे को महत्व देती है. इस चुनाव ने महिलाओं और युवाओं को ‘किंग-मेकर’ साबित किया. यह वर्ग आने वाले समय में भी किसी भी राजनीतिक दल की सफलता का प्रमुख आधार बना रहेगा. यह चुनाव विपक्ष के लिए चेतावनी भी है. महागठबंधन को पुनर्गठन, नए नेतृत्व और जमीनी संपर्क को फिर से मजबूत करने की कड़ी जरूरत है.

वरना बिहार में एक-दलीय प्रभुत्व लंबे समय तक बना रह सकता है. एनडीए की जीत जितनी बड़ी है, चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी होंगी, जिनमें शामिल है रोजगार सृजन और औद्योगिक निवेश, ग्रामीण स्वास्थ्य और शिक्षा का सुधार, कानून व्यवस्था में स्थिरता और गठबंधन के अंदर समन्वय बनाए रखना

बिहार के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि एनडीए इस विशाल जनादेश को सही मायने में ‘विकास के दशक’ की शुरुआत में बदलेगा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सिर्फ एक सामान्य चुनाव नहीं था-यह बदलाव की राजनीति का संकेत है. मतदाता पहली बार इतनी स्पष्टता से विकास और कल्याणकारी नीतियों को प्राथमिकता देते दिखाई दिए.

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमारबिहारनरेंद्र मोदीपटनातेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया