लाइव न्यूज़ :

सुनील गावस्कर का कॉलम, वाकई लाजवाब रहा अर्शदीप सिंह का प्रभावशाली आखिरी ओवर

By सुनील गावस्कर | Updated: April 14, 2021 13:42 IST

IPL 2021: संजू सैमसन के करियर के तीसरे और इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा.

Open in App
ठळक मुद्देसंजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी.पंजाब की टीम की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए.सैमसन ने शमी पर चौके जबकि मनन वोहरा ने झाय रिचर्डसन पर छक्के के साथ खाता खोला.

IPL 2021: दुनिया की सबसे शानदार टी-20 लीग की शुरुआत बेहद असाधारण, अविश्वसनीय और रोमांचक अंदाज में हुई. इस दौरान कमाल के प्रदर्शन देखने को मिले.

यह भी दिखाई दिया कि जब बात प्रतिस्पर्धा की हो तो फिर आखिरी गेंद तक कुछ भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. संजू सैमसन का बेहतरीन शतक भी नए अंदाज में नजर आ रही पंजाब की टीम को आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने से रोक नहीं सका. अगर सैमसन की पारी देखना वाकई सुखद था तो उतना ही प्रभावशाली युवा अर्शदीप सिंह का विश्वास भी रहा.

उन्होंने ऐसे समय में दबाव को खुद से दूर रखा जब उच्च स्तरीय आंके जा रहे अन्य गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके. अर्शदीप ने गेंदबाजी के दौरान जिस तरह का एंगल क्रि एट किया उसके खिलाफ शॉट लगाना मुश्किल था. यहां तक कि सैमसन के लिए भी ये आसान नहीं रहा, जिन्हें गेंद अंधेरी रात में पूरे चांद की तरह नजर आ रही थी.

साथ ही पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने भी काफी प्रभावित किया, जिन्होंने संजू सैमसन की धमाकेदार पारी के बावजूद किसी भी वक्त अपना आपा और सब्र नहीं खोया। टूर्नामेंट का ट्रेंड पहले मैच से ही तय हो गया था जब मुकाबला आखिरी गेंद तक पहुंचा था. टूर्नामेंट का पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ऐसे और भी मुकाबले नजर आ सकते हैं. बेंगलुरु ने अपने अभियान की शुरु आत गत चैंपियन मुंबई को हराकर की और अब उसे हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरना है. हैदराबाद को इस मुकाबले में अपने पहले मैच की तुलना में कहीं बेहतर खेल दिखाना होगा.

ऐसे में जबकि जैसन होल्डर पृथकवास से बाहर आ चुके हैं तो टीम के पास एक शानदार ऑलराउंडर की सेवाएं होंगी. हालांकि टीम मोहम्मद नबी को एक और मौका देना चाहेगी. टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी काफी बहस हो चुकी है. हैदराबाद के लिए जरूरी है कि वह अपनी फील्डिंग में सुधार करे. इसके लिए उसे अपने तेज और चपल फील्डरों को सही जगह तैनात करना होगा.

30 गज के घेरे में सिंगल चुराए जा सकते हैं, लेकिन जो टीम बाउंड्री पर एक या दो रन रोकती है करीबी मैचों में उसके जीतने के अवसर उतने ही अधिक होते हैं. बेशक कैच काफी अहम होते हैं और हमने देखा कि काफी कैच छोड़े गए हैं, खासकर मुंबई में. टीमों को इस पहलू पर अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत है.

टूर्नामेंट के व्यस्त कार्यक्र म के बावजूद खिलाडि़यों को पर्याप्त आराम देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. हैदराबाद की टीम लगातार दो हार के साथ टूर्नामेंट की शुरु आत करने की स्थिति में नहीं है। इससे बचने के लिए उसे बैंगलोर के खिलाफ सबकुछ झोंकना होगा जो टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीम के खिलाफ जीत हासिल कर आत्?मविश्वास से भरी है। 

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबसंजू सैमसन
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्रिकेटसीएसके में 18 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स में 14 करोड़ लेंगे जडेजा?, चेन्नई सुपर किंग्स पहुंचे सैमसन, देखिए 8 खिलाड़ी की सूची

क्रिकेटIPL 2026: सीएसके ने चेन्नई फ्रेंचाइजी में शामिल होने से पहले संजू सैमसन को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं

क्रिकेटIPL 2026: संजू सैमसन के CSK में जाने की खबरों के बीच कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, रियान पराग नहीं, बल्कि ये दो दावेदार

क्रिकेटIPL 2026: सीएसके में रवींद्र जडेजा के बदले आएंगे संजू सैमसन, ट्रेड डील के लिए हो रही है बातचीत

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

क्रिकेटWATCH: एशेज इतिहास का सबसे शानदार कैच? मार्नस लाबुशेन की हवा में कैच ने फैंस को किया हैरान

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें