लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: जीत की तीव्र इच्छा बनी टीम इंडिया की पहचान, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया व्हाइट वॉश

By अयाज मेमन | Updated: February 3, 2020 09:27 IST

जीतने की तीव्र इच्छा भारतीय टीम की एक पहचान बन चुकी है। विदेशी सरजमी पर प्रदर्शन में सुधार निश्चित तौर पर बड़ा लाभ है भारत वाकई अभेद्य टीम बन रही है।

Open in App
ठळक मुद्देटी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से व्हाइट वॉश इसलिए अहम है, क्योंकि भारत ने हर बार वापसी की।न्यूजीलैंड के खिलाफ 50-50 ओवरों के विश्वकप सेमीफाइनल में हार का यह खूबसूरत बदला रहा।

टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से व्हाइट वॉश इसलिए अहम है, क्योंकि भारत ने हर बार वापसी की, जबकि मेजबान टीम विजयी लग रही थी। हालांकि संतरे और सेब का कभी मिलाप नहीं हो सकता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 50-50 ओवरों के विश्वकप सेमीफाइनल में हार का यह खूबसूरत बदला रहा।

विराट कोहली की टीम ने कभी हार नहीं मानने की प्रवृत्ति दिखाई जब लग रहा था कि भारत मैच हार रहा है। यह प्रवृत्ति तब भी दिखी जब कोहली ने स्वयं तथा अन्य दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दिया था। जीतने की तीव्र इच्छा इस टीम की एक पहचान बन चुकी है। विदेशी सरजमी पर प्रदर्शन में सुधार निश्चित तौर पर बड़ा लाभ है भारत वाकई अभेद्य टीम बन रही है।

सीरीज जब शुरु हुई थी तो आईसीसी रैंकिंग में टीमों के बीच चुनने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन पांचवें मुकाबले के अंत के साथ ही भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच भारी फर्क दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम की अगर बात करें तो वह अपने बड़े खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं लगती।

केएल राहुल, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जब प्रदर्शन नहीं कर सके तो अन्य खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर दिखाया। मोहम्मद शमी ने तीसरे और शार्दुल ठाकुर ने चौथे मैच में शानदार गेंदबाजी की और मुकाबले सुपर ओवर में खिंच ले गए। जडेजा, सैनी, चहल को जहां भी मौका मिला, उन्होंने निरंतरता दिखाई।

अय्यर और पाण्डेय भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया, लेकिन निराशा मिली संजू सैमसन से जो मौके को भुना नहीं सके। राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे थे तब ऋषभ पंत और सैमसन को इसका अवसर नहीं मिल सका। युवाओं के लिए संदेश स्पष्ट है। वे अगर अवसरों को भुना नहीं पाएंगे तो अपना नुकसान कर बैठेंगे।

चाहे जो भी कहे, कीवी अप्रत्याशित रूप से कमजोर दिलवाले साबित हुए। दो मुकाबलों का परिणाम सुपर ओवर में आया और दोनों में जीत के करीब पहुंचकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रविवार का मैच कम रोमांचक रहा, लेकिन टीम ने जीत का एक और मौका गंवाया। जब मेजबान गेंदबाजों ने भारत को 163 पर रोका तो केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी में टीम को जीत का मौका था।

रोहित और राहुल ने दिखाया दिया था कि विकेट पर रन बनाना कठिन नहीं था। टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा, लेकिन सीफर्ट और टेलर ने मिलकर शिवा दुबे की गेंदों पर 34 रन बनाकर स्थितियों को अपने पक्ष में कर लिया, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई और उसे हार का स्वाद चखना पड़ा।

विश्व कप (50-50 ओवर) के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों रोमांचक अंदाज में हारने के बाद कीवियों की जुझारू टीम के रूप मेंं छवि बनी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और भारत के हाथों टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार से टीम को गहरा झटका लगा है। जब तक विलियम्स टीम में टीम भावना नहीं जगाते हैं भारत के खिलाफ वन-डे और टेस्ट सीरीज में मेजबानों की वापसी मुश्किल ही होगी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमकेएल राहुलविराट कोहलीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

क्रिकेटटी20 विश्व कप में गौतम की 'गंभीर' चाल, 4 हरफनमौला, 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर पर खेला दांव?, ऐसे बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

क्रिकेटVIDEO: आर अश्विन ने रिद्धिमान साहा की बंगाल U-23 टीम के साथ रोहित शर्मा की बातचीत पर दी मजेदार प्रतिक्रिया

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेट59 प्रथम श्रेणी, 68 लिस्ट ए और 92 टी20 मैच में 224, 96 और 74 विकेट, आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा, गौतम ने लिया संन्यास

क्रिकेटSMAT की सफलता के बाद, ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करने के लिए तैयार

क्रिकेटयुजवेंद्र चहल ने माता-पिता को BMW कार गिफ्ट की, कार देख भावुक हुए, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 3 मैच, औसत 15.4 और 23 विकेट, एक कैलेंडर वर्ष में 80 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जैकब डफी, इंडीज के खिलाफ 3 बार 5 विकेट

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी