लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: मौसम ने बढ़ाई भारत-दक्षिण अफ्रीका टीमों की चिंता

By अयाज मेमन | Updated: October 10, 2019 09:58 IST

मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश की भविष्यवाणी कर दी है, हालांकि शेष चार दिन हालात सुधरने की भी उम्मीद है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है।इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को लेकर बढ़ती दिलचस्पी के बीच मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक-दो रोज से पुणे में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि शेष चार दिन हालात सुधरने की भी उम्मीद है।

यह अच्छी खबर है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम ने चार दिन में ही मैच अपने पक्ष में किए हैं। 2010 से भारत में 46 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें से केवल चार में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। अर्थात भारत की हार का प्रतिशत दस फीसद से भी कम है।

इससे भारतीय टीम की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। पहले टेस्ट में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे टेस्ट में हार से बच पाना कठिन ही दिखाई दे रहा है। मेजबान टीम में परिवर्तन की संभावना कम ही है। विशाखापट्टनम टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में मेजबान टीम लाजवाब रही। ऐसे में अंतिम एकादश में किसी बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। विकेट गेंदबाजों के मुफीद नजर आ रही है। हालांकि वर्ष 2017 के सत्र में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार को भुलाया नहीं जा सकता। नाथन लायन के करिश्माई प्रदर्शन के चलते भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीकी युवा स्पिनरों के खिलाफ सूझबूझ के साथ खेलना होगा।

जहां तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का सवाल है, मेहमानों को बेहतरीन तालमेल के साथ उतरना होगा। स्वयं कप्तान डु प्लेसिस को बल्लेबाजी में अपना क्रम तय करना होगा। मेरे हिसाब से अधिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। सलामी जोड़ी भी बड़ा सवाल है। यदि ओपनर्स फेल होते हैं तो मध्य क्रम पर दबाव बढ़ता है। एल्गर, डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी का सारा दारोमदार है। ऐसे में इन्हें अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

क्रिकेट16 गेंद… और तूफान! हार्दिक पांड्या ने SA के खिलाफ मचा दिया कोहराम

क्रिकेटIND vs AUS: शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटविराट कोहली और रोहित शर्मा की सैलरी में ₹2 करोड़ की कटौती की संभावना, शुभमन गिल को मिल सकता है अप्रैज़ल

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई 6वीं फिफ्टी, 42 गेंदों में खेली 73 रनों की पारी

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I Score: 120 गेंद, 231 रन, 5 विकेट, 26 चौके और 10 छक्के, अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की 'बमबारी'

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I: 5 छक्के, 4 चौके, 16 गेंदों में 50, हार्दिक पांड्या ने किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज़ T20I अर्धशतक बनाया, देखें लिस्ट

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन का शॉट घुटने पर लगने से अंपायर दर्द से कराहते हुए नीचे गिरा, वीडियो