लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: टी20 वर्ल्ड कप: निगाहें टिकी हैं आईसीसी के निर्णय पर

By अयाज मेमन | Updated: June 23, 2020 10:28 IST

आईपीएल के आयोजन में मुख्य बाधा आईसीसी है. आईसीसी को टी-20 विश्व कप के बारे में फैसला 10 जून को लेना था लेकिन उन्होंने इसे अगले माह के लिए टाल दिया है.

Open in App

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट किया है कि आगामी अक्तूबर में टी-20 विश्व कप का आयोजन असंभव है. फलस्वरूप आईपीएल की उम्मीदें जग गई हैं. लेकिन इंतजार है आईसीसी के फैसले का. सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग ने स्वीकार किया है आगामी अक्तूबर में विश्व कप का आयोजन असंभव है. सीए ने 1:4 के अनुपात में 40 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 10 हजार दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देने की बात कही है. लेकिन एडिंग शायद ही इस छोटे प्रारूप वाले रोमांचक महाकुंभ में महज 25 प्रतिशत देना मुनासिब नहीं समझेंगे. 

फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने दो अहम समस्याएं हैं. पहली, विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के खिलाडि़यों के लिए क्वारंटाइन करने की सुविधा तैयार करना. इसके अलावा अपने नागरिकों के साथ मुख्तलिफ टीमों के खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से भी बचाना होगा. मुकाबलों का आयोजन एक या दो शहरों तक ही सीमित रखने होंगे. दूसरी महत्वपूर्ण समस्या यानी वित्तीय. दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर फिलहाल कोई निर्णय किया गया है. यदि दर्शकों की संख्या पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो इसका सीधा नुकसान टिकटों की बिक्री पर पड़ेगा.

आयोजकों की कमाई 75 प्रतिशत से घट जाएगी. ऐसे में प्रसारण से होने वाली कमाई पर ही निर्भर रहना होगा. टी-20 विश्व कप की प्रसारण राशि आईपीएल जैसी बड़ी नहीं है. आर्थिक रूप से कमजोर सीए को अपने सीईओ रॉबर्ट्स का इस्तीफा लेना पड़ा. इसके अलावा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की कटौती की गई. 

ऐसे हाल में सीए का पूरा ध्यान विश्व कप के बजाय भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर टिक गया है. इस सीरीज के तहत होने वाले टेस्ट और वन-डे से मेजबान को अच्छा-खासा लाभ हो सकता है.

इन स्थितियों में पीसीबी ने भी सीए का समर्थन करते हुए टी-20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल बताया है. नतीजतन सारी स्थितियां आईपीएल के अनुकूल बताई जा रही हैं. पीसीबी अध्यक्ष अहसान मणि का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगला विश्व कप वर्ष 2022 में होना चाहिए. उनके वक्तव्य से ऐसा प्रतीत होता है कि पीसीबी इस समय बीसीसीआई का साथ देकर अपने रिश्ते सुधारने की ओर कदम बढ़ा रहा है. 

आईपीएल के आयोजन में मुख्य बाधा आईसीसी है. आईसीसी को टी-20 विश्व कप के बारे में फैसला 10 जून को लेना था लेकिन उन्होंने इसे अगले माह के लिए टाल दिया है. इसके कारण आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर और बीसीसीआई के बीच के रिश्तों को लेकर खूब चर्चा चल रही है. मनोहर का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है.

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटबाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को टीम से किया बाहर, टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम बड़ा बदलाव, देखिए लिस्ट

क्रिकेट56 गेंदों में शतक लगाकर खेली तूफानी पारी?, वीएचटी मैच में रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ बॉलर को धुना

क्रिकेटपूर्व भारतीय ओपनर की T20 वर्ल्ड कप की वैकल्पिक टीम में भी शुभमन गिल नहीं, चौंकाने वाले सेलेक्शन में भुवी और क्रुणाल पांड्या

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

क्रिकेटVijay Hazare Tournament: 119 मैच, 24 दिसंबर से शुरू और 18 जनवरी को फाइनल, कोहली, रोहित, पंत, गिल, अभिषेक लगाएंगे चौके-छक्के, 24 दिसंबर से देखिए लाइव

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटएमआई एमिरेट्स की लगातार 5वीं जीत, अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 24 गेंद में 28 रन देकर झटके 3 विकेट और ओल्ड इज गोल्ड कीरोन पोलार्ड ने खेली 44 रन की पारी

क्रिकेटBCCI ने आईसीसी विश्व कप 2026 के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की, वैभव सूर्यवंशी आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम में शामिल

क्रिकेटबांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों के बीच मुस्तफिजुर रहमान की भागीदारी को लेकर साधु-संतों ने IPL 2026 मैचों में बाधा डालने की धमकी दी

क्रिकेटखतरे में गौतम गंभीर की कोचिंग जॉब? साउथ अफ्रीका टेस्ट में करारी हार के बाद BCCI ने एक महान क्रिकेटर से किया संपर्क

क्रिकेटBPL 2025-26: राजशाही रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच की हुई मौत, वार्म-अप सेशन के दौरान गिर पड़े थे