लाइव न्यूज़ :

बुद्धू बक्से से ब्रॉडबैंड तक: खेत की जुताई से जन्मी वैश्विक क्रांति

By योगेश कुमार गोयल | Updated: November 21, 2025 05:35 IST

From idiot boxes to broadband: टेलीविजन की कहानी किसी वैज्ञानिक प्रयोगशाला में नहीं बल्कि अमेरिकी राज्य इडाहो के एक साधारण खेत से शुरू हुई, जहां 11 वर्षीय बालक फिलो फॉर्न्सवर्थ ने बिजली पहली बार देखी थी.

Open in App
ठळक मुद्देहर वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है.कबाड़ व स्पेयर पार्ट्स से अपने हाथों कई यांत्रिक उपकरण बना लिए.यही वह क्षण था, जिसने आधुनिक टेलीविजन को जन्म दिया.

From idiot boxes to broadband: आज जब स्मार्टफोन और इंटरनेट का दौर है, तब भी टेलीविजन अपनी व्यापक पहुंच, विश्वसनीयता और जनचेतना पर प्रभाव के कारण दुनिया में सबसे प्रभावशाली माध्यम माना जाता है किंतु इस क्रांति का आरंभ कितना सरल, कितना अप्रत्याशित था, यह बात अक्सर अनसुनी रह जाती है. खेतों की जुताई के दौरान बनी हल की सीधी रेखाओं से जन्मा टेलीविजन का विचार आज वैश्विक समाज के मन-मस्तिष्क को आकार देने वाला सबसे शक्तिशाली उपकरण बन चुका है. इसी अद्भुत यात्रा को स्मरण करने हेतु हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है.

टेलीविजन की कहानी किसी वैज्ञानिक प्रयोगशाला में नहीं बल्कि अमेरिकी राज्य इडाहो के एक साधारण खेत से शुरू हुई, जहां 11 वर्षीय बालक फिलो फॉर्न्सवर्थ ने बिजली पहली बार देखी थी. गांव में बिजली न होने के कारण उनके लिए यह अनुभव किसी चमत्कार से कम नहीं था. तकनीक के प्रति उत्साह इतना प्रबल था कि उन्होंने कबाड़ व स्पेयर पार्ट्स से अपने हाथों कई यांत्रिक उपकरण बना लिए.

एक दिन जब उनके चाचा खेत में हल चला रहे थे और जुताई के दौरान मिट्टी पर सीधी रेखाओं वाले आयताकार पैटर्न बन रहे थे, तभी फॉर्न्सवर्थ के बाल-मन में अचानक यह विचार कौंधा कि तस्वीरों को भी इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक रूप में पंक्तियों और स्तंभों में विभाजित कर प्रसारित किया जा सकता है. यही वह क्षण था, जिसने आधुनिक टेलीविजन को जन्म दिया.

कुछ वर्षों बाद यही बालक इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का जनक बनकर इतिहास में अमर हुआ. 1927 में फॉर्न्सवर्थ ने पहली बार पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन सिस्टम का प्रदर्शन किया और 1930 में इसके पेटेंट हेतु आवेदन किया. हालांकि इस दौरान कई कंपनियों ने इस पर दावा किया परंतु फॉर्न्सवर्थ ने साबित कर दिया कि उनके स्कूल के दिनों में ही यह विचार खेत से प्राप्त हुआ था.

1935 में पेटेंट मिलने के बाद उन्हें विश्व का पहला कार्यक्षम इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन बनाने का श्रेय मिला.  इससे पहले स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन लॉगी बेयर्ड 1925 में मैकेनिकल टेलीविजन बना चुके थे और 1926 में उन्होंने दुनिया का पहला टीवी प्रसारण भी किया था परंतु आधुनिक टेलीविजन की नींव इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से ही पड़ी.  

संयुक्त राष्ट्र ने टीवी की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हुए वर्ष 1996 में पहली बार विश्व टेलीविजन दिवस मनाने की घोषणा की. 21-22 नवंबर 1996 को ‘विश्व टेलीविजन मंच’ का आयोजन हुआ, जिसमें वैश्विक राजनीति, आर्थिक विकास, संघर्षों, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर टीवी मीडिया की भूमिका पर व्यापक चर्चा की गई.

इसके बाद 17 दिसंबर 1996 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित कर 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस घोषित कर दिया. यह दिन टीवी को ‘मनोरंजन’ के उपकरण रूप में नहीं, वैश्विक संवाद, लोकतंत्र, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के शक्तिशाली माध्यम के रूप में सम्मानित करता है.

भारत में टीवी का प्रभाव तेजी से बढ़ा है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के अनुसार वर्ष 2020 तक भारत में टीवी देखने वाले घरों की संख्या 21 करोड़ हो गई थी.  देश में 98 प्रतिशत घरों में एक ही टीवी है जबकि दो प्रतिशत घरों में एक से अधिक टीवी हैं.

टॅग्स :टेलीविजन इंडस्ट्रीTelecom Regulatory Authority of India
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन