लाइव न्यूज़ :

ऋषभ मिश्रा का ब्लॉग: UPI की बढ़ रही है वैश्विक मान्यता

By ऋषभ मिश्रा | Updated: September 21, 2024 09:31 IST

आज से करीब एक दशक पहले तक आम आदमी के लिए यह कल्पना से परे की बात थी कि हमारा मोबाइल ही हमारा पर्स या वॉलेट बन जाएगा. लेकिन फिर 2016 में यूपीआई यानी 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' की लॉन्चिंग ने इसे संभव कर दिखाया.

Open in App
ठळक मुद्देअब एक रुपए से लेकर हजारों रुपए के पेमेंट में यूपीआई का इस्तेमाल किया जाने लगा है.डिजिटल लेन-देन के आंकड़ों में भारत 117.6 अरब ट्रांजैक्शन के साथ अब दुनिया का नंबर वन देश बन चुका है. साल 2021 में यूपीआई पहली बार देश की सीमाओं को पार करके भूटान गया था.

आज से करीब एक दशक पहले तक आम आदमी के लिए यह कल्पना से परे की बात थी कि हमारा मोबाइल ही हमारा पर्स या वॉलेट बन जाएगा. लेकिन फिर 2016 में यूपीआई यानी 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' की लॉन्चिंग ने इसे संभव कर दिखाया. कई मामलों में नोटबंदी को नकारात्मक असर के लिए याद किया जाता है लेकिन कम से कम 'यूपीआई' के लिए यह कदम एक तरह से वरदान बन गया. 

अब एक रुपए से लेकर हजारों रुपए के पेमेंट में यूपीआई का इस्तेमाल किया जाने लगा है. डिजिटल लेन-देन के आंकड़ों में भारत 117.6 अरब ट्रांजैक्शन के साथ अब दुनिया का नंबर वन देश बन चुका है. साल 2021 में यूपीआई पहली बार देश की सीमाओं को पार करके भूटान गया था. अब तक सात देशों- भूटान, नेपाल, सिंगापुर, यूएई, मॉरीशस, फ्रांस, श्रीलंका में यूपीआई को भुगतान की एक प्रणाली के रूप में मान्यता मिल चुकी है. 

अभी हाल ही में मालदीव ने भी इससे जुड़ने का ऐलान किया है. इससे वह आठवां देश बन जाएगा. यूपीआई की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगर आज कोई भारतीय फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर को देखना चाहे तो इसकी ऑनलाइन टिकट भी यूपीआई से खरीदी जा सकती है. यूपीआई की सफलता के चार बड़े कारणों में पहला यह है कि स्मार्टफोन यूजर्स 8 साल में दोगुने हो गए, जो कि वर्तमान में 60 करोड़ हैं. 

इसका सीधा असर यूपीआई की प्रगति पर पड़ा है. दूसरा कारण है सस्ता इंटरनेट. पहले 1 जीबी डाटा के लिए लगभग 225 रुपए खर्च करने पड़ते थे, जो 2023 में सिर्फ 15 रुपए हो गया. इसका सीधा फायदा यूपीआई को हुआ. जहां अगस्त 2016 में यूपीआई के जरिये सिर्फ 93 हजार पेमेंट हुए थे, वहीं साल 2023 में 11,765 करोड़ से ज्यादा पेमेंट हुए. तीसरा कारण है स्टार्टअप बूम. 

साल 2016 में यूपीआई के शुरू होने के बाद से भारत में 50 से भी ज्यादा यूपीआई एप्स आ गए. इससे डिजिटल पेमेंट का सिस्टम और भी मजबूत हुआ है. चौथा कारण है नोटबंदी. साल 2016 में जब नोटबंदी के चलते भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से वापस ले लिए थे तब कई दिनों तक बाजार में नगदी की कमी रही.

नोटबंदी को लेकर तमाम बहस के बावजूद यह कह सकते हैं कि इससे यूपीआई को फायदा हुआ. पहले तो मजबूरी में लोग डिजिटल पेमेंट से जुड़े और फिर यह आदत में आ गया. इससे यूपीआई के जरिये होने वाले पेमेंट 33 गुना तक बढ़ गए.  

टॅग्स :UPIIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?