लाइव न्यूज़ :

Raazi: ट्रेलर देखकर आप भी कहेंगे बॉलीवुड में आलिया जैसा कोई नहीं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 10, 2018 15:02 IST

मेघना गुलजार की नई फिल्म "राज़ी" 11 मई को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।

Open in App

आलिया भट्ट ने राज़ी का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "वतन के आगे कुछ नहीं...।" मेघना गुलजार की 11 मई को रिलीज हो रही फिल्म राज़ी में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया है जो पाकिस्तानी फौजी अफसर से शादी करके भारत के लिए जासूसी करती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आलिया की तारीफ के पुल बाँधे जाने लगे हैं। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे देशभक्ति और पति में से एक का चुनाव करना है। आलिया के ट्वीट से ही साफ हो जाता है कि उनका चुनाव क्या है।

सहमत (आलिया भट्ट) और उनके शौहर इकबाल (विक्की कौशल) के बीच ट्रेलर में दिखाए गए सीन दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री दिख रही है। आलिया एक आदर्श पत्नी नजर आती हैं। लेकिन वो प्यार और पति के संगसाथ में वो अपना मकसद नहीं भूलतीं। आलिया जिस तरह फिल्म में बीवी और भारत की बेटी की भावनात्मक कशमकश को दर्शाने में कामयाब रही हैं। ट्रेलर देखकर उम्मीद जगी है कि आलिया दर्शकों के सामने अभिनय का एक और शाहकार पेश करेंगी। 

स्टूडेंट ऑफ दी ईयर (2012) से फिल्म डेब्यू करने वाली आलिया ने अपनी दूसरी फिल्म हाईवे (2014) से दर्शकों को चौंका दिया था। स्टूडेंट ऑफ दी ईयर में आलिया ने एक चुलबुली कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाने के बाद हाईवे में डीग्लैमराइज रोल किया। अपनी पहली फिल्म से आलिया यंग हार्ट थ्रॉब बनी थीं। दूसरी फिल्म हाईवे से उन्होंने साबित कर दिया कि वो केवल हीरो के संग नाच-गाना करने वाली बेबी डॉल नहीं हैं। हाईवे के बाद आलिया ने 2 स्टेटस, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब और डियर जिंदगी,  बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों से आलिया ने खुद को बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शामिल करा लिया।

इन फिल्मों में आलिया को सबसे ज्यादा तारीफ उड़ता पंजाब और डियर जिंदगी के लिए मिली। उड़ता पंजाब में उन्होंने एक बिहारी मजदूर की भूमिका निभायी थी। डियर जिंदगी में उन्होंने एक वीडियो कैमरापर्सन की भूमिका निभायी जो ब्रोकेन रिलेशनशिप की वजह से डिप्रेशन की शिकार हो जाती है। समाज के सबसे निचले (मजदूर) और सबसे ऊपरी (ग्लैमर वर्ल्ड की कैमरापर्सन) तबके के कैरेक्टर को आलिया ने जिस सफलता से निभाया उसे देखने के बाद उनकी एक्टिंग की रेंज का कायल हुए बिना रहना मुश्किल है। 

 

 "उड़ता पंजाब" में जब आलिया ने बिहारी प्रवासी मजदूर का किरदार निभाया तो लीबिया में भारत के राजदूत रह चुके सुरेंद्र कुमार ने उनकी तलुना हॉलीवुड लीजेंड मेरिल स्ट्रीप से की थी। मेरिल स्ट्रीप अपने अभिनय के लिए तीन ऑस्कर जीत चुकी हैं। उन्हें अब तक सर्वाधिक 21 बार ऑस्कर नामांकन मिल चुका है।  बॉलीवुड पंडित की मानें तो साल 2012 से लेकर अब तक सबसे अधिक हिट फिल्में देने वाली हिरोइनों में आलिया नंबर वन हैं। राज़ी के ट्रेलर देखकर लगता है कि हरिंदर सिक्का के नॉवेल "कॉलिंग सहमत" पर आधारित फ़िल्म में ड्रामा, एक्शन और रोमांस सबकुछ है। "राज़ी" का ट्रेलर देखकर यही कहने का जी करता है कि बॉलीवुड में आलिया जैसा कोई नहीं...

टॅग्स :राजीआलिया भट्टविक्की कौशलमेघना गुलजार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीविक्की कौशल और कैटरीना कैफ बने माता-पिता, बेटे का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर लिखा

बॉलीवुड चुस्की70th Hyundai Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज ने 13 पुरस्कार अपने नाम किए, अलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने बाजी मारी

बॉलीवुड चुस्कीKareena Kapoor ने शुरू की 'दायरा' की शूटिंग, साउथ के एक्टर संग हाथ मिलाया

बॉलीवुड चुस्कीमां बनेंगी कैटरीना कैफ?, पति विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- 'दिल खुशियों से भरा है'

बॉलीवुड चुस्कीमुंबई में सबसे महंगे सेलिब्रिटी घर की कीमत ₹250 करोड़, ये शाहरुख का 'मन्नत', अमिताभ का 'जलसा', सलमान का 'गैलेक्सी' नहीं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया