लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान को सलमान खान से इतनी मिर्ची क्यों लगी?

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 28, 2025 04:32 IST

Saudi Arabia Joy Forum 2025: बस इतनी सी बात को लेकर पाकिस्तान इतना आगबबूला हुआ है कि उसने सलमान खान को ऐसी सूची में डाल दिया है जिसमें आतंकवाद से जुड़े होने के संदेह वाले लोगों के नाम होते हैं. इ

Open in App
ठळक मुद्देसऊदी अरब में बलूचिस्तान के लोग रहते हैं, अफगानिस्तान के लोग रहते हैं.पाकिस्तान का कहना है कि बलूचिस्तान का नाम सलमान खान ने एक देश के तौर पर क्यों लिया? खुद को पाकिस्तान का हिस्सा मानने को तैयार नहीं हैं.

Saudi Arabia Joy Forum 2025: सऊदी अरब में आयोजित ज्वाय फोरम 2025 के कार्यक्रम में सलमान खान ने बॉलीवुड की चर्चा करते हुए बातों ही बातों में कहा कि यहां यानी सऊदी अरब में बलूचिस्तान के लोग रहते हैं, अफगानिस्तान के लोग रहते हैं, पाकिस्तान के लोग रहते हैं. बस इतनी सी बात को लेकर पाकिस्तान इतना आगबबूला हुआ है कि उसने सलमान खान को ऐसी सूची में डाल दिया है जिसमें आतंकवाद से जुड़े होने के संदेह वाले लोगों के नाम होते हैं. इसे आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) की चौथी अनुसूची कहा जाता है.

पाकिस्तान का कहना है कि बलूचिस्तान का नाम सलमान खान ने एक देश के तौर पर क्यों लिया? सलमान का उद्देश्य बलूचिस्तान को एक देश के रूप में इंगित करने का था या नहीं, यह पता नहीं है. लेकिन यह तो दुनिया जानती है कि बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और वे खुद को पाकिस्तान का हिस्सा मानने को तैयार नहीं हैं.

यह सत्य भी सर्वविदित है कि बलूचिस्तान को धोखेबाजी करके पाकिस्तान ने खुद में मिलाया अन्यथा बलूचिस्तान पहले अलग देश के रूप में पहचान पा चुका था. अब वहां के लोग आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और पाकिस्तानी हुकूमत उनके दमन के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है. बलूचिस्तान के हजारों हजार युवाओं को और वहां के नेताओं को पाकिस्तान ने गायब कर दिया है.

बहुत से लोग तो ऐसे हैं, जिनकी लाश तक नहीं मिली है. क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान का 46 प्रतिशत हिस्सा बलूचिस्तान है और कुल आबादी के केवल 6 प्रतिशत लोग ही वहां रहते हैं. प्राकृतिक संसाधनों के मामले में भले ही यह इलाका समृद्ध माना जाता हो लेकिन हकीकत यह है कि यहां जो भी आबादी रहती है, उसका 70 प्रतिशत हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे है.

बलूचिस्तान के इलाके के साथ पाकिस्तान खुद ऐसा व्यवहार करता है, जैसे वह उसका इलाका है ही नहीं. बलूचिस्तान की बदहाली को लेकर दुनिया भर में आवाजें उठती  रही हैं और बहुत से लोग आजाद बलूचिस्तान का समर्थन भी करते हैं. ऐसे में यदि सलमान खान ने दूसरे देशों के साथ बलूचिस्तान का नाम ले लिया तो क्या बुरा किया?

लेकिन ज्यादा संभावना तो यही है कि इस फिल्म एक्टर ने इलाकों का नाम लेते हुए बलूचिस्तान का नाम भी लिया हो. जो भी हो लेकिन अब सवाल यह है कि चौथी अनुसूची में नाम लिख देने से सलमान का क्या बिगड़ेगा? इस सूची में नाम जोड़े जाने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने सलमान को आजाद बलूचिस्तान का सूत्रधार माना है.

इस शब्द पर केवल हंसा ही जा सकता है क्योंकि यह पाकिस्तानी मूर्खता का जीता-जागता उदाहरण है. और हकीकत यह है कि सलमान की सेहत पर इसका कोई असर नहीं होना है. चौथी अनुसूची का मतलब है कि इसमें शामिल लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध और कड़ी निगरानी के साथ ही  कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

सलमान खान कौन सा पाकिस्तान जा रहे हैं जो उन पर प्रतिबंध लागू होगा या कड़ी निगरानी रखी जाएगी? पाकिस्तान की इतनी औकात नहीं कि वो सलमान खान का कुछ बिगाड़ पाए. जगहंसाई केवल पाकिस्तान की ही होनी है लेकिन जो पहले से ही बेशर्म हो, उसके लिए जगहंसाई के भी क्या मायने?

टॅग्स :सलमान खानसऊदी अरबदुबईPakistan Armyपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया