लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिए सात दौर की वोटिंग के बाद मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, सभी लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्रों सुबह आज 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हर किसी की निगाह टिकी हुई है कि देश की जनता किसे अपने नुमांइदे के रूप में देख रही है।
वहीं हर बार की तरह से इस बार मनोरंजन जगत के कई सितारों ने भी चुनाव लड़ा है। अब आज इनकी किस्मत का फैसला होगा। आइए आज ऐसे ही स्टार्स के बारे में जानते हैं जो बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं-
पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है। 542 लोकसभा सीटों के मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और कुछ देर बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा।