भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु बुधवार को अमेरिकी खिलाड़ी बेवान झांग के हाथों 21-7, 22-24, 15-21 से हारते हुए कोरिया ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गईं।
ये पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधु की किसी टूर्नामेंट से जल्द निकलने का दूसरा मामला है। इससे पहले वह इसी महीने थाईलैंड ओपन के दूसरे राउंड में हार गई थीं।
सिंधु पहला शानदार शुरुआत के बावजूद हारीं
सिंधु ने झांग के खिलाफ मैच जोरदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-7 से अपने नाम कर लिया। लेकिन दूसरे सेट में सिंधु जोरदार संघर्ष के बावजूद 22-24 से गेम गंवा बैठीं। तीसरे और निर्णायक सेट में झांग ने धैर्य बनाए रखा और 21-15 से सेट और मैच दोनों अपने नाम कर लिया।
इससे पहले पुरुष सिंगल्स के मैच में बी साई प्रणीत पहले दौर के दूसरे गेम के दौरान चोट की वजह से मैच से हट गए, जिससे डेनमार्क के अंद्रेस एंटोनसेन राउंड 16 में पहुंच गए।
ये 27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में अपना पहला गेम 9-21 से गंवाया था और दूसरे गेम में भी 7-11 से पीछे चल रहा था, इसके बाद उन्होंने चोटिल होने की वजह से मैच छोड़ने का फैसला किया।