Syed Modi International: 2024 में खिताब का सूखा समाप्त?, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की पहली जोड़ी, जुलाई 2022 के बाद पीवी सिंधु चैंपियन, सेन ने 'लक्ष्य' भेदा
By सतीश कुमार सिंह | Published: December 1, 2024 08:28 PM2024-12-01T20:28:43+5:302024-12-01T21:26:28+5:30
Syed Modi International: शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशलन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए क्रमश: महिला और पुरुष एकल खिताब अपनी झोली में डाले।
Syed Modi International: सैयद मोदी इंटरनेशलन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी ने कमाल कर दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए चैंपियन बने। पीवी सिंधु (18वीं रैंकिंग) ने चीन की वू लुओ यू (119वीं रैंकिंग) को 21-14 21-16 से मात देकर तीसरी दफा इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। हमवतन साइना नेहवाल के साथ बाबू बनारसी दास अकादमी कोर्ट में तीन बार की विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पुरुष एकल फाइनल में 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने खिताबी भिड़ंत में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से मात दी।
Dominant Victory!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 1, 2024
Lakshya Sen dismantles 🇸🇬 Jason Teh Jia Heng 21-6, 21-7 to clinch his maiden S300 title at the Syed Modi International! 🏆
This marks Lakshya’s 3rd BWF World Tour S300+ crown & the 1st time since 2017 that India secured 3 titles in the tournament. 🇮🇳🔥
Deputy… pic.twitter.com/08tUSui3HU
भारतीय बैडमिंटन को दिन में जश्न मनाने का एक और मौका मिला जब त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने बाओ ली जिंग और ली कियान की चीन की जोड़ी को महज 40 मिनट में 21-18, 21-11 में हराकर अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता। खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला जोड़ी बन गईं।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु लंबे समय से चले आ रहा खिताब का सूखा समाप्त किया। वह इससे पहले 2017 और 2022 में भी ट्रॉफी जीत चुकी हैं। पूर्व विश्व चैम्पियन 29 वर्ष की सिंधु ने दो साल बाद पोडियम पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इस साल वह मई में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची।
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेऑफ में मिली निराशाजनक हार के बाद लक्ष्य की जीत राहत देने वाली है। इस जीत से निश्चित रूप से नये सत्र से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता जोड़ी के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि त्रीसा और गायत्री इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी बन गईं।
यह जोड़ी 2022 चरण में उपविजेता रही थी। भारत के पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की पुरुष युगल जोड़ी तथा तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल टीम ने अपना अभियान उप विजेता के तौर पर समाप्त किया। पृथ्वी और साइ ने 71 मिनट तक चले पुरुष युगल फाइनल में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें चीन के हुआंग डि और लियू यांग से 14-21, 21-19, 17-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।
पांचवी वरीयता प्राप्त तनीषा और ध्रुव की जोड़ी एक गेम की बढ़त गंवाकर मिश्रित युगल के फाइनल में थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रोह और सुपिसारा पाएवसम्प्रान की जोड़ी से 21-18 14-21 8-21 से पराजित हो गई। लक्ष्य अपना पहला सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतने में सफल रहे।