Honda Amaze के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने को तैयार है। इस कार को 16 मई को लॉंच किया जाएगा। जापान की मशहूर कार कंपनी Honda ने इस कार को 2018 'ऑटो एक्सपो' में शोकेस भी किया था। नई Honda Amaze को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई Honda Brio को भी तैयार किया जाएगा। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू, मई में होगी लॉन्च
फीचर्स की बात करें तो नई Amaze क्रोम ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन से लैस है। इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नया एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बूट स्पेस को बढा कर 420 लीटर का बनाया गया है, वहीं इसके व्हील बेस में भी 65mm की बढोतरी कि गई है।
WR-V बनी Honda की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अब तक बिके 50,000 से ज्यादा यूनिट
इंजन की बात करें तो पेट्रोल वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने Amaze जैसी ही 1.2-लीटर इंजन लगा होगा जो 87 बीएचपी का पावर देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में नया 1.5-लीटर इंजन लगाया गया है जो पहले से ज्यादा पावरफुल के साथ फ्यूल इफिसियेंट भी होगा। इस कार के डोंक वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।