googleNewsNext

Honda Hornet 2.0 लिमिटेड एडिशन बाइक लॉन्च, Honda Hornet 2.0 Price | Features

By गुणातीत ओझा | Published: November 21, 2020 09:10 PM2020-11-21T21:10:05+5:302020-11-21T21:14:56+5:30

Honda Hornet 2.0 : दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी Hornet 2.0 मोटरसाइकिल का नया रेपसोल एडिशन (Hornet 2.0 Repsol Edition) बाजार में उतारा है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। कंपनी ने इस दमदार बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये रखी है। बाइक के इस एडिशन में नई पेंट स्कीम दी गई है। यह बाइक होंडा की रेपसोल रेसिंग टीम से प्रेरित है। बाइक के इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।

टॅग्स :होंडा कार्सHonda Cars