Honda Hornet 2.0 लिमिटेड एडिशन बाइक लॉन्च, Honda Hornet 2.0 Price | Features
By गुणातीत ओझा | Published: November 21, 2020 08:21 PM2020-11-21T20:21:43+5:302020-11-21T21:14:26+5:30
दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी Hornet 2.0 मोटरसाइकिल का नया रेपसोल एडिशन (Hornet 2.0 Repsol Edition) बाजार में उतारा है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है।
Honda Hornet 2.0 : दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी Hornet 2.0 मोटरसाइकिल का नया रेपसोल एडिशन (Hornet 2.0 Repsol Edition) बाजार में उतारा है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। कंपनी ने इस दमदार बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये रखी है। बाइक के इस एडिशन में नई पेंट स्कीम दी गई है। यह बाइक होंडा की रेपसोल रेसिंग टीम से प्रेरित है। बाइक के इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।
होंडा हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल में 184 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 17.26PS की पॉवर और 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।बाइक में फुली डिजिटल मीटर दिया गया है। जो कि गियर पोजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, बैट्री वोल्टमीटर जैसी जरूरी जानकारी देता है। इसमें 5 लेवल तक ब्राईटनेस कस्टमाइज़ करने का ऑप्शन है। बाइक में मिलने वाला आल अराउंड LED लाइटिंग पैकेज (LED हैडलैम्प विद पॉजिशन लैम्प, LED विंकर्स और एक्स-शेप का LED टेल लैम्प) बेहतर विज़िबिलिटी देते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को स्पोर्टी स्प्ल्टि सीट, इंजन स्टॉप स्विच, मस्क्युलर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अब बात करते हैं नए डियो स्कूटर के नए एडिशन की
होंडा ने बाइक के अलावा Dio स्कूटर का भी रेपसोल एडिशन बाजार में उतारा है। कंपनी ने Dio Repsol Honda Edition की एक्स-शोरूम कीमत 69,757 रुपये रखी है। यह 110cc के PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) इंजन के साथ आता है। आरामदायक और सुविधाजनक राईड देने के लिए स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और साईड स्टेण्ड इंडीकेटर विद इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।