WR-V बनी Honda की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अब तक बिके 50,000 से ज्यादा यूनिट

By सुवासित दत्त | Published: March 27, 2018 04:22 PM2018-03-27T16:22:53+5:302018-03-27T16:22:53+5:30

Honda WR-V को भारतीय बाज़ार में खासा पसंद किया जा रहा है। ये कार पिछले साल भारत में लॉन्च हुई थी।

Honda WR-V sales cross 50,000 milestone | WR-V बनी Honda की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अब तक बिके 50,000 से ज्यादा यूनिट

होंडा डब्ल्यूआर-वी

Honda ने पिछले साल यानी मार्च 2017 में अपनी क्रॉसओवर कार Honda WR-V को भारतीय  बाज़ार में उतारा था। अप्रैल 2017 से लेकर फरवरी 2018 के बीच कंपनी की बिक्री में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है और इस दौरान कंपनी ने करीब 1,56,452 यूनिट्स की बिक्री की है। इनमें से अकले Honda WR-V के 50,000 ये ज्यादा यूनिट बिके हैं।

2018 Honda CR-V: जानें इस एसयूवी की खासियत और अनुमानित कीमत

इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ Yoichiro Ueno ने कहा, 'ये हमारे लिए गर्व की बात है। Honda WR-V एक सफल प्रोडक्ट रहा है। भारत में इस कार ने 50,000 यूनिट का आंकड़ा छू लिया है जो इसकी सफलता की कहानी कहता है।' Honda WR-V पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कार को टियर 1 और मेट्रो शहरों में खासा पंसद किया जा रहा है। इसके अलावा टियर 3 शहरों में भी कार अच्छा कारोबार कर रही है।

Honda WR-V - इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजनट्रांसमिशनपावरटॉर्क माइलेज

1.5 DOHC iDTEC डीज़ल

6-स्पीड मैनुअल99 बीएचपी200Nm25.5 किमी/ली
1.2 SOHC i-VTEC पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल89 बीएचपी110Nm17.5 किमी/ली

Honda WR-V Edge एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.01 लाख रुपये

Honda WR-V की बिक्री भारत के अलावा ब्राजील में भी की जाती है। इस कार ने कंपनी की कुल बिक्री में बिक्री 28 फीसदी का योगदान दिया है। ज्यादातर Honda WR-V ग्राहक कार के टॉप VX ट्रिम को पसंद कर रहे हैं। Honda WR-V का बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Tata Nexon से है।

Web Title: Honda WR-V sales cross 50,000 milestone

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे