होंडा कार्स ने ग्राहकों को सुगमता से कार ऋण उपलब्ध कराने को केनरा बैंक से करार किया
By भाषा | Published: August 23, 2021 01:58 PM2021-08-23T13:58:30+5:302021-08-23T13:58:30+5:30
होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने अपने ग्राहकों को वाहन खरीदने के लिए वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध कराने को केनरा बैंक से हाथ मिलाया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत केनरा बैंक से अमेज, सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी मॉडलों की खरीद के लिए आसानी से कार ऋण उपलब्ध हो सकेगा। कंपनी ने कहा कि इस त्योहारी सीजन के लिए वाहन खरीदारी को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष योजनाओं की भी पेशकश की गई है। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि केनरा बैंक के साथ गठजोड़ से हमारे ग्राहकों की त्योहारी सीजन के दौरान विविध वित्तपोषण की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।’’ केनरा बैंक के महाप्रबंधक (खुदरा खंड) आर पी जायसवाल ने कहा कि इस गठजोड़ के तहत ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर, महिला ग्राहकों को रियायती ब्याज दर, न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क और कुल मूल्य के 90 प्रतिशत तक के कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।