न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू, मई में होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: April 5, 2018 05:33 PM2018-04-05T17:33:45+5:302018-04-05T17:33:45+5:30

Honda Amaze के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को मई 2018 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

New-Generation Honda Amaze Bookings Started; Launch In May 2018 | न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू, मई में होगी लॉन्च

न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze की बुकिंग शुरू, मई में होगी लॉन्च

न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze लॉन्च को तैयार है। इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze को मई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze में अपडेटेड 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze को 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Auto Expo 2018: जानें नई Honda Amaze में क्या है खास, जल्द होगी लॉन्च

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक नई Honda Amaze को मई के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Honda Amaze एक सफल कार है इसलिए इस कार के न्यू-जेनेरेशन मॉडल का इंतज़ार भी बेसब्री से किया जा रहा है।

न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze डिजाइन के मामले में Honda Accord से प्रेरित लगती है। कार में नया ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर लगाया गया है। न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze को ऑटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया गया था। न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश नज़र आती है। ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी।

न्यू-जेनेरेशन Honda Amaze में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki DZire, Hyundai Xcent, Tata Tigor और Ford Aspire से है।

Web Title: New-Generation Honda Amaze Bookings Started; Launch In May 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे