लाइव न्यूज़ :

जॉन अब्राहम ने को-स्टार अरशद वारसी को गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू की शानदार बाइक, ये है कीमत और धांसू फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2020 16:34 IST

बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस के स्टैंडर्ड वेरियंट स्लिपर क्लच, एएससी (ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स से लैस हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअरशद के पास पहले से ही डुकाटी (Ducati) और इंडियन स्काउट (Indiab Scout) बाइक है। अरशद वारसी का कहना है कि उन्होंने जॉन को बाइक गिफ्ट करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने बाइक उनके पास भेज दी। 

कौन नहीं जानता है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) को बाइक से कितना प्यार है। हाल ही जॉन ने अपनी फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) के को-स्टार अरशद वारसी को नए साल पर एक शानदार बाइक गिफ्ट किया है। अब जब जॉन को एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स और पॉवरफुल बाइक का शौक है तो सोचिए उन्होंने कौन सी बाइक गिफ्ट किया होगा। 

जॉन ने अपने को-स्टार अरशद वारसी को BMW की F750 GS बाइक गिफ्ट किया है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह पॉवरफुल बाइक 12 लाख की है। शायद आपको न पता हो तो हम बताते हैं कि जॉन अब्राहम की तरह ही  अरशद वारसी भी बाइक के काफी शौकीन हैं। 

इसकी जानकारी अरशद वारसी के एक ट्वीट से मिली। एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम ने BMW F750 GS की फोटो अरशद वारसी को भेजी और पूछा कि ये बाइक कैसी है? इस पर अरशद ने बाइक की काफी तारीफ की। अरशद ने पूछा कि क्या आप ये बाइक खरीदने वाले हैं? तो जॉन अब्राहम ने कहा कि वह इस बाइक को अरशद के लिए खरदीना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि अरशद के पास पहले से ही डुकाटी (Ducati) और इंडियन स्काउट (Indiab Scout) बाइक है। अरशद वारसी का कहना है कि उन्होंने जॉन को बाइक गिफ्ट करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने बाइक उनके पास भेज दी। 

इसके बाद अरशद ने दो ट्वीट किए और दोनों ही ट्वीट में बाइक को देखा जा सकता है। अरशद ने ट्विटर पर ज़ॉन अब्राहम को इसके लिए धन्यवाद भी दिया। पिक्चर में अरशद वारसी बाइक के साथ पोज़ देते हुए दिख रहे हैं. इसमें बाइक ऑस्टिन यलो मैटेलिक कलर की दिख रही है।

इस बाइक में BS4 कंप्लायंट इंजन दिया गया है और नियम के मुताबिक 1 अप्रैल से BS4 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे। सिर्फ BS6 वाहन ही बेचे जा सकेंगे। इस वजह से कंपनी BS6 की डेडलाइन से पहले स्टॉक क्लियर करना चाहती है।

BMW की F750 GS बाइक BMW F 850 GS का टोन्ड डाउन वेरियंट है। भारत में यह दोनों बाइक 2018 में लॉन्च की गई थी। लॉन्चिंग के वक्त इनकी कीमत 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये थी। ये दोनों बाइक्स सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। 

BMW की इन दोनों बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है। F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, F 850 में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

इन बाइक्स के बेस वेरियंट में रेन और रोड नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स डायनमिक और एंड्यूरो नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडिंग मोड चुन सकते हैं। इन मिड-रेंज अडवेंचर टूरर बाइक में नया मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है। 

बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस के स्टैंडर्ड वेरियंट स्लिपर क्लच, एएससी (ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा दोनों बाइक्स के प्रो वेरियंट में  डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), डाइनैमिक सेमी ऐक्टिव सस्पेंशन सिस्टम, गियरशिफ्ट असिस्ट जिसे क्विकशिफ्टर भी कहते हैं, कॉर्निंग एबीएस और लगेज पैक जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। एक खासियत यह भी है कि प्रो लो सस्पेंशन वेरियंट में लोअर सीट हाइट के साथ सस्पेंशन कम करने की एक किट भी दी गई है।

टॅग्स :जॉन अब्राहमअरशद वारसीबीएमडब्ल्यूबाइक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेलड़के ने दहेज में रेंज रोवर और डुप्लेक्स फ्लैट लेने से मना किया तो लड़की के बाप को आया गुस्सा, दोष बताकर किया रिजेक्ट

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीJolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 53.5 करोड़, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की शानदार एक्टिंग...

बॉलीवुड चुस्कीJolly LLB 3 Box Office: पहले दिन 'जॉली एलएलबी 3' ने उड़ाया गर्दा, 12.75 करोड़ कमाए...

क्राइम अलर्टBMW Accident Case: 27 सितंबर तक जेल में रहेगी कार चालक गगनप्रीत कौर, दर्दनाक हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत और पत्नी घायल

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया