लाइव न्यूज़ :

Vinesh Phogat disqualified: विनेश की जगह खेलेंगी क्यूबा की लोपेज, 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 7, 2024 15:30 IST

Vinesh Phogat disqualified: पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में विनेश फोगाट को वजन अधिक पाये जाने के कारण अयोग्य करार दिया गया। अचानक से आए इस फैसले से पूरा देश स्तब्ध रह गया। क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में हिस्सा लेंगीं।

Open in App
ठळक मुद्देविनेश अब महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा की अंतिम तालिका में अंतिम स्थान पर रहेंगीविनेश को कोई पदक नहीं दिया जाएगाक्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में हिस्सा लेंगीं

Vinesh Phogat disqualified: पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में विनेश फोगाट  को वजन अधिक पाये जाने के कारण अयोग्य करार दिया गया। अचानक से आए इस फैसले से पूरा देश स्तब्ध रह गया।  क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में हिस्सा लेंगीं। नियमों के अनुसार, ओलंपिक सहित सभी प्रतियोगिताओं के लिए, पहलवानों का वजन मैच के दिन लिया जाता है और उन्हें अपनी कैटेगरी में योग्य पाए जाने पर ही हिस्सा लेने की अनुमति दी जाती है। वजन में थोड़ी सी भी बढ़ोतरी होने पर खिलाड़ी को अयोग्य करार दे दिया जाता है। इस मामले में अब 10 बातें हैं जो आपको जाननी चाहिए।

1. विनेश अब महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा की अंतिम तालिका में अंतिम स्थान पर रहेंगी।

2. विनेश को कोई पदक नहीं दिया जाएगा.

3. क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में हिस्सा लेंगीं

4. कांस्य पदक हमेशा की तरह दिए जाएंगे, जिसका निर्णय हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट और रेपेचेज राउंड के माध्यम से आने वाले पहलवान के बीच दो अलग-अलग मुकाबलों से होगा।

5. फाइनल से एक रात पहले विनेश का वजन कथित तौर पर दो किलो अधिक था और वजन कम करने की उम्मीद में उसने पूरी रात वर्कआउट किया।

6. रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि पेरिस में भारतीय अधिकारियों ने आयोजकों से विनेश को अतिरिक्त 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया, लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया।

7. यह भी बताया गया है कि विनेश ने अपना वजन 50 किलोग्राम से कम करने के लिए बुधवार को वजन घटाने से पहले अपने कुछ बाल काटे और खून निकाला।

8. ओलंपिक से कुछ महीने पहले, विनेश को अपना वजन वर्ग 53 किग्रा से 50 किग्रा में बदलना पड़ा, क्योंकि अंतिम पंघाल को पेरिस में 53 किग्रा वर्ग में लड़ने के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ की मंजूरी मिल गई थी।

9. विनेश ने जापान की युई सुसाकी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। युई सुसाकी अपने टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण का बचाव कर रही थी और भारतीय के खिलाफ अपने मैच से पहले 82 करियर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कभी नहीं हारी थी।

10. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। पीएम ने लिखा, "आज का झटका दुखद है। काश मैं जिस निराशा का अनुभव कर रहा हूं उसे शब्द शब्दों में व्यक्त कर पाते।"

पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,‘विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई । अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था । इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है ।’ इसमें कहा गया ,‘जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा ।’ 

टॅग्स :विनेश फोगाटपेरिस ओलंपिक 2024रेसलिंगभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO