US election 2020 Result: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद जारी वोटों की गिनती के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने धांधली का आरोप लगाया है। वोटिंग के बाद आ रहे नतीजों के बीच ट्रंप ने व्हाइट हाउस से अपना संबोधन देते हुए कहा कि उनकी जीत हो चुकी है। ट्रंप ने साथ ही कहा कि वे उन्हें मिल रहे समर्थन के लिए अमेरिकी जनता को शुक्रिया कहते हैं।
ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इतने शानदार समर्थन के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। चुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक होंगे। हम जैसी उम्मीद कर रहे हैं, जीत वैसी ही होगी।'
ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, 'हम यूएस सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हम चाहते हैं कि सभी वोटिंग बंद हो। हम नहीं चाहते कि सुबह चार बजे उन्हें कोई और बैलट मिले और वे उसे भी गिनती में शामिल कर लें। जहां तक मेरी बात है तो हम पहले ही जीत चुके हैं। ये अमेरिकी लोगों के साथ धोखा है। साफ तौर पर कहूं तो हम जीत चुके हैं। अब हमारा लक्ष्य ईमानदारी को सुनिश्चित करना है। हम यूएस सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी वोटिंग बंद हों।'
इस संबोधन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट भी किया जिसे ट्विटर ने भ्रामक हो सकने की बात कहते हुए हाइड किया। इसमें ट्रंप ने लिखा, 'हम बढ़त की ओर हैं, लेकिन वे चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं।'
US election 2020 Result: बाइडेन और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि अमेरिका में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडेन ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, न्यू मैक्सिको, वरमोंट और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर ली है।
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप अलबामा, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेनेसी, में आगे चल रहे हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच हुए इस चुनाव में सर्वाधिक 10 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार रात को ही शुरू हो गई थी। हालांकि, कई जगहों पर वोटिंग जारी थी।