लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में हस्तक्षेप के बाद सैनिक वापस बुलाना नियम आधारित व्यवस्था की अमेरिकी परिभाषा : चीन

By भाषा | Published: August 24, 2021 5:27 PM

Open in App

चीन ने दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस की टिप्पणी पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने पहले अफगानिस्तान में हस्तक्षेप किया और फिर सैनिक वापस बुला लिए तथा वाशिंगटन के लिए यही नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की परिभाषा है। हैरिस ने सिंगापुर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान आज अपने महत्वपूर्ण विदेश नीति संबोधन में कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर के बड़े क्षेत्र में जबरदस्ती अपना दबदबा कायम करने, धमकाने और दावे करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन के कृत्य नियम आधारित व्यवस्था को धता बता रहे हैं और अन्य देशों की संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं तथा इन खतरों का सामना करने में अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ खड़ा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रतिक्रिया में कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका के कृत्यों के बाद उसके आरोपों पर कौन विश्वास करेगा। वांग ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में जो हो रहा है, उससे हमें तथाकथित नियमों, अमेरिकी व्यवस्था के बारे में साफ पता चलता है कि वह क्या है। अमेरिका किसी संप्रभु देश में निर्दयता के साथ अपनी मर्जी से सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है, लेकिन उस देश के लोगों की पीड़ा की जिम्मेदारी नहीं ले सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका अपनी मर्जी से आ सकता है और फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय, यहां तक कि अपने सहयोगियों से विमर्श किए बिना अपनी मर्जी से वापस जा सकता है।’’ वांग ने कहा, ‘‘अमेरिका इस तरह की व्यवस्था चाहता है। अमेरिका नियमों तथा व्यवस्था के बहाने हमेशा अपने स्वार्थ, आधिपत्य तथा दादागीरी का बचाव करने की कोशिश करता है।’’ उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की कवायद के बीच तालिबान ने युद्धग्रस्त देश पर कब्जा कर लिया है, जिसके डर से हजारों लोग देश छोड़ने के लिए काबुल हवाईअड्डे के आसपास एकत्र हैं तथा विभिन्न देश अपने लोगों और सहयोगियों को काबुल से निकालकर ले जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: पाकिस्तान की हार और तालिबान की खुशी

विश्वअफगानिस्तान: तालिबान ने बंद कराया महिलाओं का ब्यूटी पार्लर, अकेले काबूल में लटके 3,100 ब्यूटी सैलून पर ताले

विश्वअफगानिस्तान में होगी महिला अधिकारों पर चर्चा, तालिबान के साथ बातचीत के लिए ओआईसी भेजेगा विद्वानों की टीम

भारतजयंतीलाल भंडारी ब्लॉग: चीन से आयात पर अंकुश लगाने की पहल

विश्वअफगानिस्तान: काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के पास हुआ जोरदार धमाका, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका-रिपोर्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह