मॉस्को, 30 दिसंबर (एपी) रूसी अधिकारियों ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक अलेक्सी नवलनी के खिलाफ धोखधड़ी के आरोपों से जुड़े एक मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है।
रूस की मुख्य जांच एंजेसी 'द इन्वेस्टिगेटिव कमेटी' ने मंगलवार को कहा कि उसने नवलनी के खिलाफ उनके भ्रष्टाचार रोधी न्यास और अन्य संगठनों में लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर के निजी चंदे में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोपों से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगस्त में 'नर्व एजेंट' जहर दिये जाने के बाद से नवलनी जर्मनी में हैं।
नवलनी ने रूस सरकार के नए आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खीज का दर्शाता है।
नवलनी ने ट्वीट किया, ''लगता है कि पुतिन आपा खो बैठे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।