लाइव न्यूज़ :

इजराइल के अरबपति व्यक्ति के तेल टैंकर पर ओमान तट के निकट हमला

By भाषा | Updated: July 30, 2021 21:30 IST

Open in App

दुबई, 30 जुलाई (एपी) अरब सागर में ओमान तट के निकट इजराइल के एक अरबपति व्यक्ति से संबंधित तेल टैंकर पर हुए हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लाइबेरिया के ध्वज वाले तेल टैंकर मेरसर स्ट्रीट पर बृहस्पतिवार रात हुए इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है हमले के लिए एक तथाकथित ‘‘आत्मघाती ड्रोन’’ का इस्तेमाल किया गया, जिससे इस संभावना को बल मिलता है कि कोई सरकार या मिलिशिया समूह का इसके पीछे हाथ रहा होगा।

तेल टैंकर का प्रबंधन करने वाली कंपनी ने कहा कि हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये जो ब्रिटेन और रोमानिया के निवासी थे।

यह घटना बृहस्पतिवार देर रात ओमान के मासिरा द्वीप के उत्तरपूर्व में हुई। यह स्थान ओमान की राजधानी मस्कट से 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है।

लंदन की एक जहाज प्रबंधन कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी नौसेनाए हमले के बाद मौके पर पहुंच गई है और टैंक को एक सुरक्षित बंदरगाह पर ले जा रही है।

यह हमला 2019 से जहाजों पर हुए क्षेत्रीय हमलों की कड़ी में सबसे बड़ी ज्ञात समुद्री हिंसा है। विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के परमाणु समझौते पर गतिरोध बने होने के बीच अमेरिका, इजराइल और अन्य देशों ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

इजराइल के अरबपति एयाल ऑफेर के जोडिएक समूह का हिस्सा एवं लंदन स्थित जोडिएक मैरीटाइम ने कहा कि हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये हैं, जिनमें से एक ब्रिटेन से है जबकि दूसरा रोमानिया से है। हालांकि, इसने उनका नाम नहीं बताया, ना ही यह बताया कि हमले में क्या हुआ था। इसने कहा कि माना जाता है कि पोत पर चालक दल के किसी और सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा है।

जोडिएक मेरीटाइम ने एक बयान में कहा कि घटना के वक्त पोत उत्तरी हिंद महासागर सागर में था और दार ए सलाम से फुजैरा जा रहा था और वह खाली था।

इसने तेल टैंकर के मालिकों के जापानी होने का दावा किया है, हालांकि उनका नाम नहीं बताया। जहाजरानी प्राधिकरण लॉयड लिस्ट ने पेात के मालिक की पहचान ताईहेई कियुन सो के रूप में की है जो तोक्यो के निप्पन युसेन समूह से संबद्ध हैं।

पश्चिम एशिया में गश्त करने वाले अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने टिप्पणी के लिए अनुरोध किये जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ब्रिटिश सेना के ब्रिटिश समुद्री व्यापार अभियान ने कहा कि हमले की जांच जारी है और गठबंधन सेना इसमें हिस्सा ले रही है।

ओमानी अधिकारियों ने टिप्पणी के लिए अनुरोध किये जाने पर कोई जवाब नहीं दिया है।

इजराइली अधिकारियों ने हमला होने की बात स्वीकार नहीं की है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब ईरान के परमाणु समझौते को लेकर तनाव बढ़ गया है और इसे बहाल करने को लेकर विएना में चल रही बातचीत रुक गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2018 में एकपक्षीय तरीके से समझौते से हट गए थे जिसके बाद से क्षेत्र में जहाजों पर कई हमले हुए हैं और इनका संदेह तेहरान पर जाता रहा है।

ईरान की मीडिया ने हमले के बारे में विदेशी खबरों का हवाला दिया है, लेकिन विस्तार से जानकारी नहीं दी है। हमला उस रात हुआ, जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कुवैत में ईरान को चेतावनी दी कि वियना में परमाणु समझौते को लेकर वार्ता ‘‘अनिश्चित काल तक नहीं चल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

विश्व अधिक खबरें

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या