लाइव न्यूज़ :

पेंटागन के बाहर हमले में अधिकारी की मौत, लॉकडाउन लगाया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:15 IST

Open in App

वाशिंगटन, चार अगस्त (एपी) अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन की इमारत के बाहर एक पुलिस अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के बाद गोलीबारी हुई और इसके बाद लॉकडाउन लगा दिया गया। संदिग्ध हमलावर को घटनास्थल पर ही मार गिराया गया।

‘पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी’ के प्रमुख वुडरॉ कुसे ने बताया कि पेंटागन की समीप स्थित एक बस प्लेटफार्म में मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे के आसपास किसी ने अधिकारी पर हमला कर दिया। इसके बाद हुई गोलीबारी में ‘‘कई लोग हताहत’’ हुए। यह एजेंसी पेंटागन में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।

अधिकारियों ने बताया कि उनका मानना है कि घटना में वहां से गुजर रहे दो लोग भी घायल हो गए। कई कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान जॉर्जिया के ऑस्टिन विलियम लान्ज (27) के रूप में की है। लान्ज ने अधिकारी पर घात लगाकर हमला किया और गर्दन में चाकू घोंपा। इसके बाद अधिकारियों ने लान्ज को गोली मार दी। जांचकर्ता हमले के पीछे के मकसद का पता लगा रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या लान्ज मानसिक रूप से बीमार था।

लान्ज को अक्टूबर 2012 में अमेरिकी मरीन कोर में शामिल किया गया लेकिन एक महीने से कम समय बाद ही ‘‘प्रशासनिक रूप से अलग’’ कर दिया और उसे कभी मरीन का शीर्षक नहीं मिला।

कुसे और अन्य अधिकारियों ने आतंकवाद की संभावना को खारिज नहीं किया। लेकिन कुसे ने कहा कि पेंटागन परिसर सुरक्षित है और ‘‘अभी हम किसी अन्य संदिग्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि एफबीआई जांच की अगुवाई कर रही है।

यह घटना मंगलवार को एक मेट्रो बस प्लेटफार्म पर हुई जो पेंटागन के ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है। यह स्टेशन पेंटागन से कुछ ही दूरी पर है। एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने इमारत के आसपास गोली चलने की कई आवाज सुनी। पेंटागन ने एलान किया कि इमारत में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

गोलीबारी के वक्त अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और जनरल मार्क मिले राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस में थे। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ऑस्टिन इमारत में लौटे और अधिकारियों से बात करने के लिए पेंटागन पुलिस अभियान केंद्र गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: तुकाराम म्हात्रे ने बदलापुर के दानापुर वार्ड नंबर 1 में स्पष्ट जीत हासिल की, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

भारतMaharashtra Civic Polls Results: महायुति प्रचंड जीत की ओर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, BMC चुनाव के लिए भी मंच तैयार ?

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत