अल्बानी (अमेरिका), 28 जुलाई (एपी) न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बुधवार को कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को श्रम दिवस तक कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण कराना होगा या साप्ताहिक आधार पर कोविड-19 जांच करानी होगी।
बेहतर न्यूयॉर्क के लिए गैर लाभकारी संघ से ऑनलाइन बातचीत में गवर्नर ने कहा, ‘‘यह बुद्धिमानी वाला, उचित और सभी के हित में है।’’
सरकारी कर्मचारियों के लिए टीका लगवाना अनिवार्य करने या जांच से गुजरने की नीति अपना कुओमो कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सिटी के रास्ते पर चल रहे हैं जिन्होंने इसी तरह की घोषणा इस हफ्ते अपने कर्मचारियों के लिए की है। गवर्नर कुओमो ने न्यूयॉर्क राज्य की सभी स्थानीय सरकारों से इस नीति का अनुकरण करने की अपील की है।
गौरतलब है कि अन्य राज्यों की तरह न्यूयॉर्क में भी वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जून के आखिरी हफ्ते के मुकाबले गत दो सप्ताह में संक्रमण के मामलों में 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।