लाइव न्यूज़ :

जयशंकर ने इजराइली नेतृत्व से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: October 20, 2021 17:24 IST

Open in App

यरूशलम, 20 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इजराइली नेतृत्व के साथ सामरिक द्विपक्षीय गठबंधन की सम्पूर्ण क्षमता को हासिल करने के लिये ‘गर्मजोशी से पूर्ण एवं विस्तृत’ चर्चा की तथा बदलते भूराजनीतिक परिदृश्य एवं वैश्विक सामरिक मामलों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

जयशंकर ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से भेंट की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की ।

बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारी सामरिक गठबंधन की सम्पूर्ण क्षमता को हासिल करने के लिये गर्मजोशी से पूर्ण एवं विस्तृत चर्चा की । इसके बारे में प्रधानमंत्री बेनेट का उद्देश्यपूर्ण और केंद्रित रूख काफी उत्साहवर्द्धक था । ’’

जयशंकर ने कहा कि बेनेट का सामरिक दृष्टिकोण भी काफी मूल्यवान रहा ।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत और इजराइल अगले 30 वर्षो के लिये गठबंधन की दृष्टि को हासिल करने के लिये और करीबी से काम करेंगे ।’’

जयशंकर ने प्रधानमंत्री बेनेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं पहुंचायी ।

इससे पहले, जयशंकर ने इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भेंट की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने सहित आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल में हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली इजराइल यात्रा है। वह इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

यह बैठक बेत हानासी में हुई, जो इजराइली राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मिलकर प्रसन्न हूं । हमारी चर्चा में बदलते भू राजनीतिक परिदृश्य के आयाम शामिल रहे । ’’

उन्होंने कहा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता की काफी सराहना करते हैं ।

वहीं, राष्ट्रपति हर्जोग ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ दो प्राचीन राष्ट्र, दो गौरवशाली लोकतंत्र । हमारे करीबी मित्र और सहयोगी भारत के विदेश मंत्री डा. जयशंकर के साथ सफल चर्चा रही । प्रौद्योगिकी, कारोबार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्र में इजराइल भारत गठजोड़ के लिये काफी संभावनाएं हैं । काफी कुछ ऐसा है जिसे हम अपनी संयुक्त रचनात्मकता से कर सकते हैं । ’’’

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हर्जोग ने इजराइल के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर एवं अन्य मंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद दिया ।

राजनयिक कामकाजी बैठक के दौरान हर्जोग ने विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ते इजराइल-भारत संबंधों की सराहना की ।

बयान के अनुसार, भारत और इजराइल के राजनयिक संबंध स्थापित होने के अगले वर्ष 30वीं वर्षगांठ से पहले राष्ट्रपति हर्जोग ने इस महत्वपूर्ण संबंध को प्रगाढ़ करने और मजबूती प्रदान करने में सहयोग करने के प्रति अपने व्यक्तिगत इरादे पर जोर दिया ।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति हर्जोग और जयशंकर ने वैश्विक सामरिक मामलों पर चर्चा की ।

जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति हर्जोग से उनकी मुलाकात ‘बड़े सम्मान’ की बात है ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बेत हानासी में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘ जब हम अपने संबंधों को उन्नत बनाने की 30वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में मैं भारत के लोगों और सरकार की शुभकामनाएं लाया हूं ।’’

मंगलवार को, विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल की संसद नेसेट के स्पीकर मिकी लेवी से मुलाकात की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ इजराइल के नेसेट के स्पीकर माइके लेवी से आज सुबह मुलाकात की ।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘ विदेश मामलों और रक्षा समिति के अध्यक्ष राम बेन बराक से व्यापक चर्चा की । ’’

विदेश मंत्री ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को नेसेट में व्यापक समर्थन की सराहना करते हैं।

वे आधुनिक पशुधन प्रबंधन प्रौद्योगिकी देखने किबुत्ज बेरॉत यित्जाक भी गए ।

सोमवार को जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के साथ ‘सार्थक’ चर्चा की थी और दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी जिसका मकसद अगले साल जून तक इस समझौते को पूरा करना है, जो काफी समय से लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIndia vs UAE Under-19 Asia Cup 2025: 14 छक्के, 9 चौके..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने यूएई पर ढाया कहर, 200 रन बनाने से चूके

भारतWest Bengal: दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर हुईं खाक

भारतगोवा के बाद अब भुवनेश्वर के बार में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

भारतपीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा- 'उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति'

भारतदिल्ली में अब 11 नहीं 13 जिले होंगे, बदल गया राजधानी का नक्शा; पढ़ें पूरी लिस्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना