लाइव न्यूज़ :

सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल शुरू

By भाषा | Updated: January 1, 2021 23:22 IST

Open in App

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, एक जनवरी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए सालों से प्रयास कर रहे भारत ने दो साल के लिए विश्व निकाय की इस प्रभावशाली संस्था के अस्थायी सदस्य के रूप में शुक्रवार को अपना कार्यकाल प्रारंभ किया।

भारत 2021- 22 के लिए अस्थायी सदस्य के रूप में इस 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में बैठेगा। वह आठवीं बार इस परिषद का अस्थायी सदस्य बना है।

भारत, नार्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको 2021 में एस्टोनिया, नाईजर, सैंट विसेंट, ग्रेनाडाइन्स, ट्यूनीशिया और वियतनाम जैसे अस्थायी सदस्यों के साथ जुड़े हैं जबकि चीन,फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका उसके स्थायी सदस्य हैं।

भारत अगस्त, 2021 में परिषद की अध्यक्षता करेगा और 2022 में भी उसे एक महीने के लिए यह मौका मिलेगा।

परिषद की अध्यक्षता अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के हिसाब से हर सदस्य के पास एक एक महीने के लिए रहती है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सहयोग की जरूरत पर बल देते हुए मानवाधिकार और विकास जैसे मौलिक मूल्यों को बढ़ावा देगा और बहुपक्षवाद को सुदृढ़ करेगा।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के नाते ... हम लोकतंत्र, मानवाधिकार एवं विकास जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ावा देंगे ’’

उन्होंने कहा कि भारत का संदेश यह सुनिश्चित करना होगा कि ‘‘कैसे हम संयुक्त ढांचे में विविधता को फलने-फूलने देते हैं, जो कि संयुक्त राष्ट्र कई मायनों में यही है। यह एक ऐसी चीज है जिसके पक्ष में भारत सदैव खड़ा है और उसे परिषद तक ले जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत निश्चित ही परिषद में सहयोग की वृहत आवश्यकत पर बल देगा जो ऐसी जगह नहीं हो जहां निर्णय लेने में ढीले रवैये के चलते अत्यावश्यक जरूरतों पर उचित ध्यान नहीं दिया जाता हो, हमें और सहयोगकारी ढांचा चाहेंगे जहां हम वाकई समाधान ढूढं पाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान पहुपक्षवाद में बहुध्रुवीय स्थिति का ध्यान नहीं है। जब आपके पास ऐसा ढांचा हो जो बहुपक्षवाद में बहुध्रुवीय स्थिति का समावेश करने में समर्थ हो तब निश्चित ही वह अधिक जवाबकारी, अधिक नियम आधारित तथा और समावेशी प्रक्रिया है।’’

सुरक्षा परिषद में सुधार पर देरी को लेकर भारतीय दूत ने इस दिशा में प्रगति नहीं होने की आलोचना की और कहा कि पिछले दशक में बमुश्किल ही कुछ हुआ।

उन्होंने कहा , ‘‘ हम एक ऐसा देश होंगे जो विकासशील देशों के पक्ष में खड़ा हेागा।’’

सितंबर में महासभा के सत्र में प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से कहा था कि सुरक्षा परिषद के सदस्य के तौर पर भारत आतंकवाद समेत मानवता के दुश्मन के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं हिचकिचाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े देश भारत को कब तक संयुक्त राष्ट्र के निर्णय लेने संबंधी निकाय से दूर रखा जाएगा।

भारत एशिया प्रशांत देशों की ओर से उम्मीदवार था और उसे जून में सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के चुनाव में 192 में से 184 वोट मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट7 दिन का बच्चा और 600000 में डील?, शंकर संभाजी मनोहर, रेशमा शहाबुद्दीन शेख, नितिन संभाजी मनोहर, शेखर गणेश जाधव और आसिफ चांद खान अरेस्ट, क्या अस्पताल या नर्सिंग होम शामिल

कारोबारआधार-पैन लिंकिंग 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य, आखिरी मिनट की गाइड के साथ जानें यह क्यों ज़रूरी है

क्राइम अलर्ट6 माह पहले शादीशुदा महिला कल्पना से दोस्ती, शादी करना चाहता था तुषार, मना करने पर दोस्त शुभम के साथ मिलकर गोली मारी

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

बॉलीवुड चुस्कीअक्षय खन्ना छोड़ी 'दृश्यम 3', मेकर्स द्वारा ₹21 करोड़ की फीस और विग पहनने की मांग को नहीं मानने पर अभिनेता ने उठाया कदम

विश्व अधिक खबरें

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वCanada: टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात ने मारी गोली; भारतीय दूतावास ने कही ये बात

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया