लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने चीनी ‘घुसपैठ’ को लेकर पिछले साल भारत को मुहैया कराई थी खुफिया जानकारी, रिपोर्ट में इस दावे पर व्हाइट हाउस का आया बयान

By आजाद खान | Published: March 21, 2023 9:09 AM

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पिछले साल भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव के समय अमेरिका ने भारत की मदद की थी। ऐसे में दावा है कि यूएस ने भारत को रीयल टाइम इंफॉर्मेशन देकर चीन पर नजर रखने में उसकी सहायता की थी।

Open in App
ठळक मुद्देभारत-चीन विवाद के दौरान अमेरिका ने इंडिया की मदद की थी। इससे पहले इस मुद्दे को लेकर ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया गया था। इस पर अमेरिका का बयान सामने आया है जिसने इसकी पुष्टी नहीं की है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका ने इस बात की पुष्टी करने से इंकार कर दिया है कि उसने भारत -चीन तनाव के समय यूएस ने भारत को रीयल टाइम इंफॉर्मेशन दिया था जिससे इंडिया द्वारा इस मुद्दे को सफलतापूर्वक हैंडल कर लिया गया था। दरअसल, कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि यूएस ने इस सिलसिले में भारत की मदद की थी ताकि वह चीन के हरकत पर नजर रख सके। 

हालांकि ऐसे में जब इस रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछे गए तो अमेरिका ने न इसे लेकर हां कहा है और नहीं ही इस रिपोर्ट को गलत बताया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारत और चीन के बीच हालात सामान्य नहीं है और दोनों देशों के सेना सीमा पर आपस में भिड़ते रहते है। ऐसा ही कुछ मामला पिछले साल भी देखने को मिला था जब दिसंबर में सीमा पर भारत और चीनी सेना आपस में भिड़ गए थे। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में हर रोज आयोजित किए जाने वाले प्रेस ब्रीफिंग के दौरान नेशनल सेक्योरिटी काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन जॉन किर्बी ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। मुद्दे पर बोलते हुए इस दौरान उन्होंने कहा है कि वे इसकी पुष्टी नहीं कर सकते है। 

दरअसल, मामले में यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया था कि साल 2022 में सीमा पर भारत और चीनी सेना के बीच हुए भिड़त के बाद अमेरिका ने भारत को खुफिया जानकारी दी थी ताकि इंडिया चीन पर नजर रख सके। ऐसे में यह दावा किया गया था कि अमेरिका ने भारत को रीयल टाइम इंफॉर्मेशन दी थी जिससे चीनी सेना की पोजिशन और उसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सके। 

अमेरिकी सेना ने भारतीय सेना को इससे पहले इतनी तेजी से जानकारी कभी नहीं दी थी- रिपोर्ट

खबर के अनुसार, ‘‘अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में अमेरिकी खुफिया समीक्षा (जिसे जारी नहीं किया गया) की रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने पहली बार अपने भारतीय समकक्षों को चीन की स्थिति और सुरक्षा बल की ताकत के बारे में वास्तविक समय का विवरण प्रदान किया।’’ 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सूचना में कार्रवाई योग्य उपग्रह की तस्वीरें शामिल थीं और इसमें अधिक विस्तृत जानकारी दी गई थी। अमेरिकी सेना ने इससे पहले कभी इतनी तेजी से ऐसी जानकारी भारतीय सेना के साथ साझा नहीं की थी।’’ खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘‘ वे इंतजार कर रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका ने भारत को इसकी तैयारी के लिए सब कुछ दिया था। यह दर्शाता है कि दोनों सेनाएं अब कितनी सफलता से सहयोग कर रही हैं और खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं।’’ 

भाषा इनपुट के साथ  

टॅग्स :अमेरिकाभारतचीनPentagon
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

क्रिकेटIND vs BAN वॉर्म अप मैच की तारीख घोषित, जानें कब और कहां देखें मैच

कारोबारIndian Air Travel: ट्रेन, बस और कार छोड़ हवाई यात्रा अधिक कर रहे भारतीय!, 3 माह में 9.7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरकर तोड़ दी रिकॉर्ड, एमईआई रिपोर्ट जारी

क्रिकेटT20 World Cup 2024 Warm Up Games Schedule: विश्व कप से पहले 1 जून को टीम इंडिया खेलेगी अभ्यास मैच, 27 मई-एक जून तक अमेरिका और त्रिनिदाद एवं टोबैगो में मैच, देखें शेयडूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

विश्वUK PM Rishi Sunak-Akshata Murthy Rich List: कुल संपति 65.1 करोड़ पाउंड, 245वें स्थान पर, ब्रिटेन पीएम सुनक और पत्नी अक्षता और आगे बढ़े, देखें टॉप-5 लिस्ट