लाइव न्यूज़ :

ब्रेक्जिट बिल को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मंजूरी मिलने के बाद नववर्ष पर ईयू से बाहर होगा ब्रिटेन

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:54 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 दिसंबर ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों में बुधवार को तेजी से पारित कराये गए ब्रेक्जिट विधेयक को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मंजूरी मिल जाने के साथ ब्रिटेन नववर्ष के दिन शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से आधिकारिक तौर पर बाहर होने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस अवसर को ‘‘एक नयी शुरूआत’’ बताया है।

जॉनसन ने एक बयान में यूरोपीय संघ (भविष्य के संबंध) विधेयक को एक दिन में ही पारित करने को लेकर सांसदों का शुक्रिया अदा करते हुए राष्ट्र से बृहस्पतिवार मध्य रात्रि इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की अपील की है।

जॉनसन ने कहा, ‘‘इस महान देश की नियति अब हमारे हाथों में है। हम इस कर्तव्य को उद्देश्य की भावना के तौर पर लेते हैं और ब्रिटिश जनता के हितों के लिए दिल से हर चीज करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘31 दिसंबर रात 11 बजे हमारे देश के इतिहास में एक नयी शुरूआत लेकर आएगा और ईयू के साथ एक नया सबंध शुरू करेगा। यह क्षण आखिरकार हमारे पास आ गया है और इसे महसूस करने का वक्त आ गया है। ’’

ब्रिटेन के हाउस ऑफ लार्ड्स (उच्च सदन) में विधेयक को बुधवार पारित किया गया।

जॉनसन ने यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के तहत हुए मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को संसदीय मंजूरी दिलाने के लिए क्रिसमस की छुट्टियों के बाद बुधवार को संसद का सत्र बुलाया था ताकि अगले साल एक जनवरी को ईयू से भविष्य में होने वाले संबंधों के लिए प्रभावी हो रहा कानून संसदीय मंजूरी के साथ सभी बाधाएं पार कर जाए।

ब्रेक्जिट के लिए 31 दिसंबर तक की समय सीमा से महज कुछ समय पहले बनी सहमति के बाद 80 पन्नों का विधेयक संसद में पेश किया गया। इस पर पहले हाउस ऑफ कॉमन्स (निचले सदन) में सांसदों ने चर्चा की और उसके बाद विधेयक पर हाउस ऑफ लार्ड में चर्चा हुयी।

जॉनसन ने बुधवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ ब्रेक्जिट व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

जून 2016 में ब्रेक्जिट से अलग होने के लिए कराये गये जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर होने में साढ़े चार साल का वक्त लगा है।

इस अवधि में सिलसिलेवार इस्तीफों का दौर देखने को मिला था। साथ ही, जॉनसन की पूर्वधिकारी टेरेसा मे और डेविड कैमरन को संसदीय शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

दिसंबर 2019 के आम चुनाव में बहुमत हासिल करने वाले जॉनसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमनें ब्रेक्जिट पूरा कर लिया है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतफर्श पर बैठकर गुजरात का सीएम- देश का पीएम बना?, यह संगठन की शक्ति है, जय सिया राम?, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सांसद दिग्विजय सिंह ने किया पोस्ट, वीडियो

ज़रा हटकेकार्टून बंद कर खाना खाओ?, मां ने डांटा तो 7 साल की बेटी घर छोड़कर निकली?, सीसीटीवी कैमरों की जांच, 4 घंटे बाद मिली?

क्रिकेटBPL 2025-26: राजशाही रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच की हुई मौत, वार्म-अप सेशन के दौरान गिर पड़े थे

बॉलीवुड चुस्की'दृश्यम 3' के निर्माता ने 'धुरंधर' अभिनेता अक्षय खन्ना को भेजा कानूनी नोटिस, वजह विग और ₹21 करोड़ की डिमांड

भारतघूम घूम कर लोगों की शिकायतें सुन रहे विजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारियों में मचा हड़कंप, राजस्व सेवा संघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में रॉक गायक जेम्स के संगीत समारोह पर ईंट-पत्थर से हमला, 25 छात्र घायल, वीडियो

विश्वSyria: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 8 लोगों की मौत; 18 घायल

विश्वBangladesh unrest: सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट में भीड़ का हमला, लोगों पर फेंके गए ईंट-पत्थर; 10 से ज्यादा लोग घायल

विश्वइज़राइल सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालीलैंड को एक स्वतंत्र संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बना

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश