लाइव न्यूज़ :

वर्ष 1996 में लापता हुई छात्रा के मामले में की गई गिरफ्तारी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 12:45 IST

Open in App

लॉस एंजिलिस, 14 अप्रैल (एपी) अमेरिका में कैलिफोर्निया के सेंट्रल कोस्ट में 25 साल पहले क्रिस्टिन स्मार्ट लापता होने से पहले अंतिम बार पॉल फ्लोरेस के साथ दिखी थी। उनके गुमशुदा होने के बाद पॉल फ्लोरेस हमेशा शक के दायरे में रहा।

मुख्य संदिग्ध होने के बावजूद जांचकर्ता कभी इतने सबूत नहीं जुटा पाए कि उसे गिरफ्तार कर पाते, लेकिन मंगलवार को पॉल फ्लोरेस को स्मार्ट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पिता रूबेन फ्लोरेस को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सैन लुईस ओबिसपो काउंटी के शैरिफ इयान पार्किनसन ने बताया कि स्मार्ट की हत्या के मामले में पिछले महीने रूबेन फ्लोरेस के घर की तलाशी ली गई थी और इस दौरान श्वान दल को भी बुलाया गया था तथा नए सबूत मिले। हालांकि शव का पता नहीं चल सका।

स्टॉकटन की 19 वर्षीय स्मार्ट 25 मई 1996 को आखिरी बार तब दिखी थी जब वह सैन लुईस ओबिसपो में स्थित कैलिफोर्निया पॉलीटेक्निक राजकीय विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अपने छात्रावास लौट रही थी। उन्होंने परिसर के बाहर एक दावत में शिरकत की थी।

पॉल फ्लोरेस (44) को लॉस एंजिलिस के सैन पेड्रो में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके पिता 80 वर्षीय रूबेन फ्लोरेस के अरारियो ग्रांडे स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है जहां शैरिफ के जांचकर्ताओं ने नए साक्ष्यों के लिए तलाशी ली थी।

पॉल फ्लोरेस शुरू से ही शक के दायरे में था लेकिन मामले की जांच में गति पिछले कुछ सालों में आई जब पार्किनसन ने साक्ष्यों की अच्छी तरह से समीक्षा करने का आदेश दिया।

इस बीच स्मार्ट के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि यह उनके के लिए कडु़वा लेकिन खुशगवार दिन रहा और वे लंबे अरसे से अपनी बेटी को घर लाने का इंतजार कर रहे हैं और यह उस दिशा में पहला कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, रेणुका सिंह ने गेंद तो शेफाली वर्मा ने बल्ले किया कमाल

कारोबारनए साल 2026 में लगेगा झटका, रेनो इंडिया वाहन के दाम 2, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर 2 और मर्सिडीज-बेंज इंडिया वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः मुंबई, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, दिल्ली, गोवा, जेके और मप्र की दूसरी जीत, अंक तालिका में देखिए 32 टीम का हाल

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: वर्ल्ड नंबर 1 दीप्ति शर्मा महिला T20I के शिखर पर पहुंचीं, भारत की स्टार खिलाड़ी ने बनाया दुर्लभ रिकॉर्ड

विश्वइज़राइल सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालीलैंड को एक स्वतंत्र संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बना

विश्व अधिक खबरें

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वCanada: टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात ने मारी गोली; भारतीय दूतावास ने कही ये बात

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया