पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी को अज्ञात व्यक्तियों ने शुक्रवार को अगवा कर लिया था। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, कई घंटों तक गंभीर रूप से प्रताड़ित किया गया। हालांकि अब उसे रिहा कर दिया गया है।
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलिखिल की बेटी सिलसिला अलिखिल को शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों ने अगवा कर लिया था। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, घर के रास्ते में उसे कई घंटों तक गंभीर रूप से प्रताड़ित किया गया। उसे रिहा कर दिया गया है और अब उसका इलाज किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक अफगानी राजदूत की बेटी के साथ हमलावरों ने मारपीट और उसे टॉर्चर करने की कोशिश की गई। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में हुई इस घटना पर रोष जताते हुए इस्लामाबाद में अपने सभी राजनयिकों और उनके परिवार वालों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान आमने-सामने
यह घटना ऐसे वक्त हुई हैं जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी उज्बेकिस्तान में मध्य दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। तालिबान को लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान पहले से ही आमने सामने हैं। काबुल का आरोप हैं कि पाकिस्तान तालिबान की मदद से अफगानिस्तान में अस्थिरता फैलाने की नापाक कोशिश कर रहा है। यही बात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने मध्य दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन में एक बार फिर दोहराई है। हालांकि पाकिस्तान इस आरोप को हमेशा से ही नकारता रहा है। पाकिस्तान के मुताबिक वह भी अफगानिस्तान में शांति का पक्षधर है।
अफगानिस्तान पर कब्जा जमा रहा तालिबान
अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधियां चरम पर पहुंच गई है। अफगान स्पेशल फोर्सेज तालिबान से मुकाबला करने का हर संभव प्रयास कर रहीं हैं। हाल में अफगानिस्तान में जारी हिंसा को कवर कर रहे भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कंधार में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों और तालिबान के साथ हुई एक झड़प के दौरान मौत हो गई थी। अमेरिका के अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाने के आदेश के बाद से ही तालिबान के हौसले बुलंद हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 11 सितंबर 2021 तक सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद तालिबान लगातार अफगानिस्तान में अपने पांव पसार रहा है।